Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: पिछली सरकार में प्रदेश की पहचान गड्ढा युक्त सड़कें थीं-CM योगी

Live CM Yogi previous government identity state as Pit roads

Live CM Yogi previous government identity state as Pit roads

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक निर्माण विभाग की विभन्न परियोंजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे है. उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सीएम योगी के कई मंत्री और अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि सीएम  आज गृह मंत्री संग लोक निर्माण विभाग की 326 परियोंजनों का लोकार्पण करने वाले हैं. 

सीएम योगी का संबोधन:

आज प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान

सभी मेधावी छात्रों को बधाई

मेधावी छात्रों के गाँवों को शहर से जोड़ने की पहल

मेधावी छात्रों के घर तक जाएगी सड़क

छात्रों के गाँव, मौहल्लों तक सम्पर्क मार्ग

1 लाख 23 हजार किलोमीटर सडकें गड्डों में थी तब्दील

पिछली सरकार में प्रदेश की पहचान गड्ढायुक्त सड़कें थीं.

इस सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त किया.

पिछली सरकार में सड़कों पर बिजली नहीं थी

बिजली न होने पर सडकें अधेरे में थी.

लखनऊ को सबसे सुंदर शहर बनायेंगे.

मंत्री और विधायक लगातार प्रयास में हैं.

राजधानी में कई विकास कार्यक्रमों की जरूरत

हम सब मिलकर यूपी का विकास करेंगे

उपलब्धियां:

बसपा- सपा के काम पर हमारा काम भारी

15 महीने में सपा से दो गुना काम किया.

पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 30 हजार 994 किमी सड़कों का नवीनीकरण हुआ.

हमारी सरकार ने मात्र 15 महीनों में 54277 किमी सड़कों का नवीनीकरण किया.

भारत सरकार सहयोग दे रही है.

5 हजार किमी सम्पर्क मार्ग बनाया

राजमार्गों ने प्रगति को नई दिशा दी.

आप सबके सहयोग से प्रदेश के अंदर कानून का राज स्थापित किया

प्रदेश के अंदर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कार्य को आगे बढ़ाया

विद्युत आपूर्ति की दुर्व्यवस्था को समाप्त कर एक समान विद्युत व्यवस्था को लागू किया.

939 करोड़ रुपये की 308 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण:

बता दें की आज मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ मंडल की 939 करोड़ रुपये की 308 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है.

कार्यक्रम अटल बिहारी बाजपाई कनवेंशन सेंटर में आयोजित हुआ. जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शामिल हुए.

उनके अलावा इस मौके पर सीएम योगी के कई मंत्री जैसे मंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री रीता बहुगुणा, मंत्री गोपाल टंडन मौजूद रहे. इसके साथ ही सांसद कौशल किशोर, मेयर संयुक्ता भाटिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

Live: यूपी सबसे अच्छा प्रदेश बन कर रहेगा- गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Related posts

कौशाम्बी-पागल कुत्ते ने चार दिन में 6 लोगो को काटा

kumar Rahul
7 years ago

आजम को पुलिस से राहत, CO ने पल्ला झाड़ अधिकारियों पर थोपी जांच!

Divyang Dixit
7 years ago

अरविंद राठौर नरधिरा गांव के नवनिर्वाचित कोटेदार, 98 वोटों से हुए विजयी

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version