शिक्षक दिवस के ख़ास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ लोक भवन में बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों के सम्मानार्थ राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह में पहुंचे हैं. जहाँ दीप प्रज्व्व्लित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
34 शिक्षकों को किया सम्मानित:
आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लखनऊ के बेसिक, माध्यमिक और उछ शिक्षा विभाग के 34 शिक्षकों का यूपी सरकार ने समान कर पुरुस्कृत किया.
इस ख़ास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. उनके साथ कार्यक्रम में मंत्री अनुपमा जयसवाल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री सूर्य प्रताप साही, सुरेश राना, मंत्री चेतन चौहान संग कई लोग शामिल हुए.
सीएम योगी का संबोधन:
- शिक्षक समाज का और राष्ट्र का विधाता है, निर्माता है.
- हम अगर स्वकेन्द्रित होंगे तो आने वाली पीढ़ी भुला देगी.
- शिक्षा विभूतियों से आह्वान यूपी को अगर देश का नेतृत्व करना है तो शिक्षा व्यवस्था बेहतर करनी होगी.
- 34 शिक्षकों को आज यहां पर प्रदेश सरकार द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
- 08 माध्यमिक शिक्षा के, 09 उच्च शिक्षा के और 17 प्राथमिक शिक्षा के शिक्षक हैं.
- शिक्षा की गुणवत्ता पर विगत 15-16 महीनों में हमारी सरकार ने फोकस करने का कार्य किया और उसके परिणाम भी धीरे-धीरे आते हुए दिखाई दिए.
- शिक्षक समाज और राष्ट्र का निर्माता है।
- उसका आचरण और व्यवहार जैसे होगा, समाज और अंतत: राज्य का आचरण उसी प्रकार से दिखाई देगा.
- हर जिले के स्तर पर शिक्षकों को पुरुस्कृत करेंगे.
- आज कई शिक्षकों ने मुंडन करवाया.
- आज हमारे लिए ये चिन्तन का विषय हैं
- शिक्षक का समान हमेशा होना चाहिए.
- नक़ल करवाने वाले को जेल भेजेंगें : सीएम योगी
- पहले यूपी में मुन्ना भाई परीक्षा देते थे
- हमने नकल विहीन परीक्षा करवाई
- डेढ़ साल के कम समय में हमने कई परिवर्तन किए हैं.
- शिक्षक को नेता के पीछे नहीं भागना चाहिए.
- शिक्षकों से अपील आप सब जहां पढ़ाते हैं वहीं अपने बच्चे को भी पढ़ाएं, समाज के लिए ये अच्छा उदाहरण होगा.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”title”]