आज भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राजभर समाज की सामजिक प्रतिनिधि बैठक आयोजित हुई हैं. जिसमें सीएम योगी संग उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए हैं.
राजधानी लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में आज राजभर समाज सम्मेलन का आयोजन हुआ हैं. जिसकी शुरुआत प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने की. इस मौके पर योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे. जिन्होंने डिप्टी सीएम और महेंद्र नाथ पांडेय का सम्मान किया. इस दौरान अनिल राजभर ने कहा कि भाजपा के साथ ही पिछड़ों का हित संभव है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सम्बोधन:
महाराजा सुहेल देव के लिए अपार सम्मान
महाराज सोहलदेव के कारण आज हिंदुस्तान हिंदुस्तान है
गरीब के घर गैस चूल्हे का सपना मोदी जी ने साकार किया
मुझ जैसे किसान के बेटे के भाजपा ने डिप्टी सीएम बनाया.
मेरे पिता बचपन मे बीमार थे उधार लेकर इलाज कराया, खेत गिरवी रखा-केशव मौर्या 15 महीनों में योगी सरकार ने जितना काम किया उतना अखिलेश ने 5 साल में नही किया.
आयुष्मान भारत योजना से गरीब को इलाज के लिए उधार नहीं लेना पड़ेगा
सपा बसपा कांग्रेस इसलिए घबराए हैं कि हमारी सरकार में ईमानदारी से विकास हो रहा
सपा बसपा सरकार की अनियमितता, गलत भर्तियों से कुछ दिक्कत, बिगड़े सिस्टम को सुधारने में कुछ समय लगता है-केशव मौर्या सच्चे राम राज्य की कोशिश योगी के नेतृत्व में.
पिछड़ा वर्ग आयोग के बारे में देश की आज़ादी के बाद से किसी ने नहीं सोचा
पीएम नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिया
दलितों, पिछड़ों के वोटों के विक्रेता की छवि बसपा प्रमुख की
मोदी रोको प्रतियोगिता बड़ी तेजी से चल रही है
सपा, बसपा, कांग्रेस ने मोदी को रोकने के लिए गठबंधन बनाने का प्रयास, पिछड़ा वर्ग इनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगा
भाजपा सम्मान देने में कभी पीछे नहीं
अमित शाह जी के अंदर महाराजा सुहेल देव के प्रति अपार सम्मान