प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शहरी विकास योजना की प्रदर्शनी को देख रहे हैं. उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी, राज्यपाल राम नीक, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और कई अन्य मंत्री मौजूद हैं. 

शहरी विकास, स्वच्छता मिशन, पीएम आवास योजना की एग्जीबिशन:

प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी मिशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

दुर्गा शंकर शर्मा, और अमृत अभिजात ने पीएम मोदी संग मंत्रीगणों को प्रदर्शनी का प्रजेंटेशन दिया.

इस अवसर पर google मैप के द्वारा स्थित टॉयलेट की लोकेशन की प्रोसेस को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेक किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहें हैं.

पीएम मोदी ने दिव्यांगों के लिए शुरू की गई योजनाओं की प्रदर्शनी को भी देखा

प्रधानमंत्री गुजरात के सीवेज recycle प्लांट की प्रदर्शनी को अवलोकन कर रहे

रायपुर के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम की प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री कर रहे अवलोकन

प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे प्रधानमंत्री

वीमेन सेफ्टी , सोलर एनर्जी के प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे प्रधानमंत्री

पीएम करेंगे 3897 करोड़ की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचें हैं. यहां वह 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

3,800 करोड़ रुपये की लागत की ये परियोजनाएं आवास, पेय जल और बुनियादी सुविधाओं से सम्बंधित हैं. इन्ही 99 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा होना है. इनमें अमृत योजना की स्मार्ट सिटी योजना की 26 और प्रधानमंत्री आवास योजना की 11 परियोजना शामिल हैं.

बता दें कि स्मार्ट सिटी, अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की ये तीसरी वर्षगांठ है. जिसके अवसर पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू का उद्घाटन किया गया है. ये कार्यशाला कल से शुरू हुई है और इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया है. इस कार्यशाला में देश भर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर व अफसर शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी भी कार्यशाला का हिस्सा बनेंगे.

PM मोदी लखनऊ पहुंचे, राज्यपाल संग CM योगी ने किया स्वागत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें