प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के डीरेका मैदान पहुंचे। जहाँ उन्होंने 1000 लोगों को ई-रिक्शा बांटे।
देखें लाइव:
https://www.youtube.com/watch?v=I4b1KKd1-gw&feature=youtu.be
मंच तक पहुंचे ई-रिक्शा से:
- वाराणसी के डीरेका मैदान में बने मंच तक माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ई-रिक्शा में बैठकर पहुंचे।
- प्रधानमंत्री जी रिक्शा वितरण करते हुए। यहाँ करीब 1000 लोगों को ई-रिक्शा बांटा जायेगा।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाभार्थियों से बात करके उन्हें स्किल इंडिया के तहत मिलने वाले ई-रिक्शा से आने वाले फर्क के बारे में बात करते हुए।
- इस योजना के तहत वाराणसी से पैदल रिक्शा को धीरे धीरे हटाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों का अभिवादन किया।
अस्सी मंच पर हुआ शार्ट-सर्किट:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के अस्सी घाट पर बने जिस मंच से संबोधित करने वाले थे, वहां शार्ट-सर्किट हो गया हैं। जिस कारण मंच से बिजली की सप्लाई बंद कर दी गयी है। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थोड़ी देर में अस्सी घाट पर पहुंचने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अस्सी घाट पहुंचे:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के अस्सी घाट पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ई-बोट में विहार किया। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहाँ 11 ई-बोट का वितरण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अस्सी घाट से लाइव:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधन की शुरूआत “हर हर महादेव” से किया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, “भोले बाबा और माँ गंगे का आभारी हूँ”।
- उन्होंने कहा, “बनारस के लोगों ने देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुँचाया है”।
- “हमने जो योजना बनायी हैं, उससे गरीब खुद इतना सक्षम होगा की वो अपनी गरीबी को मिटा सके”।
- “देश में इतने वर्षों से सिर्फ वोटबैंक मजबूत करने की राजनीति हुई है”।
- “समस्या का जड़ से समाधान कर रहा हूँ”।
- “60 सालों से बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए बंद थे”।
- “देश के 40 फीसदी लोगों के लिए बैंक के दरवाजे खोले”।
- “गरीबों को साहूकारों से निजात दिलवाई गयी”।
- “समस्याओं को जड़ से खत्म करना जरुरी”।
- “गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए”।
- “एलपीजी कनेक्शन से महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा”।
- “जिसका कोई नहीं, उसकी ये सरकार है”।
- “गरीबों के लिए काम करके बहुत संतोष मिलता है”।
- “ये सरकार गरीबों को देने के लिए आई है”।
- “हमने गरीबों के लिए योजनायें बनायीं”।
- “गरीबों के शून्य बैलेंस में खाते खुलवाए”।
- “वाराणसी की जनता से अपील करता हूँ कि, यहाँ गन्दगी न फैले”।
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी के ‘अस्सी घाट’ से संबोधन पूरा हुआ। माननीय प्रधानमंत्री थोड़ी ही देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे।