Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 Live: CCTV की निगरानी में हो रही परीक्षा

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार (06 फरवरी 2018) से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हो गई हैं। यूपी के कई जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर प्रश्न पत्रों व कमरों को सील भी किया। साथ ही हिदायत दी कि प्रश्न पत्रों के रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं की कापियों व प्रश्न पत्रों से किसी तरह की छेड़छाड़ व गड़बड़ियां न हो इसलिए लखनऊ डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक को तीन सदस्यीय कमेटी गठन करने का आदेश दिया है। कमरा किस समय खुला, किसने और किस लिए खोला गया और कब बंद किया गया। यह सब एक रजिस्टर में दर्ज करना होगा। इस पर इन तीनों सदस्यों के हस्ताक्षर होंगे।

बंद नहीं होंगे सीसीटीवी कैमरे, 24 घंटे गार्ड की तैनाती

डीआईओएस ने आदेश दिया है कि कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे छात्रों की तरफ होने चाहिए। साथ ही रिकॉर्डिंग में किसी तरह का कट नहीं होना चाहिए। वहीं कैमरे किसी भी समय बंद नहीं किए जाएंगे। कभी भी किसी भी परीक्षा केंद्र की रिकॉर्डिंग सचल दस्ते व अन्य अधिकारी जांच कर सकते हैं। डीआईओएस ने सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों व स्कूल प्रबंधन को एक पत्र जारी कर विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि जिस कमरे में कापी व प्रश्न पत्र रखे गए उनकी निगरानी के लिए 24 गार्ड होना चाहिए।

लखनऊ में 136 परीक्षा केंद्र

राजधानी लखनऊ में इस बार हाईस्कूल में 58019 परीक्षार्थी हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 48405 परीक्षार्थी हैं। कुल मिलकर 106424 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। शहर में परीक्षा केंद्र 136 हैं इनमें संवेदनशील 24 परीक्षा केंद्र हैं जबकि 17 अतिसंवेदनशील परीक्षाकेंद्र हैं। शहर में 136 केंद्र व्यवस्थापक, 64 अति. केंद्र व्यवस्थापक और 5656 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुल 106424 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें हाईस्कूल के 58019 व इंटरमीडिएट के 48405 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि वह प्रश्न-पत्र व कापियों को एक कमरे में रखें। उस कमरे में सील लगा होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो केंद्र व्यवस्थापक से लेकर प्रबंधन तक कार्रवाई की जाएगी।

अगले पेज पर अन्य जिलों की ताजा अपडेट और वीडियो देखें…

[foogallery id=”179521″]

नोएडा- गौतमबुद्ध नगर ने जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने क्लास रूम ओर सीसीटीवी का जायजा लिया। गौतम बुद्ध नगर में 46 परीक्षा केंद्रों पर 20743 हाईस्कूल व 16332 इंटरमीडिएट विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। नकल रोकने के लिए 7 जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 4 फ़्लाइंग स्क्वॉड स्कूलों पर छापा मार रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए शासन स्तर से सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। सूरजपुर के शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज समेत कई कॉलेजों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

शामली- जिला में 33 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। यहां 26752 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला को तीन जोन और आठ सेक्टरों में बांटा गया है साथ ही परीक्षाकेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगा गए हैं।

कानपुर- डीआईओएस ने निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था में गड़बड़ी मिलने पर बिठूर के आरपीपी इन्टर कॉलेज मकसूदाबाद बिठूर परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक को बदला। सीडीओ और डीआईओएस के निरीक्षण में अनियमितता मिली। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।

मथुरा- जिला में बोर्ड परीक्षा के दौरान राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पटलौनी में दूसरी छात्रा के नाम पर परीक्षा देते फर्जी छात्रा पकड़ी गई। जिसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Related posts

प्रशासन के द्वारा पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

Desk
1 year ago

हरदोई।शाहाबाद में गन्ने के खेत मे महिला का,मझिला में युवक का गन्ने के खेत मे मिला शव

Desk
3 years ago

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा मार्ग पर ट्रैक्टर टैम्पो की जोरदार टक्कर में एक दर्जन छात्राएं हुई घायल, सभी घायलों को रसड़ा सीएचसी पहुँचाया गया, तीन छात्राओं की हालत हुई गम्भीर, छात्राओ गम्भीर हालत देख डॉक्टरों ने किया जिला अस्पताल के लिए रेफर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version