पूरे उत्तर प्रदेश की जनता की निगाहें नए मुख्यमंत्री के नाम पर टिकी हुई हैं।
- बैठक में नए सीएम के नाम पर विधायकों की सहमति के बाद ऐलान कर दिया जायेगा, हालांकि इस ऐलान में अभी कुछ देर बाकी है।
- लोक भवन में विधायकों की होने वाली बैठक के लिए विधायकों के पहुंचने का सिलसिला दोपहर से ही शुरू हो गया था।
#लखनऊ– @BJP4India यूपी प्रभारी @OmMathur_bjp सांसद योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचें VVIP गेस्ट हाउस! pic.twitter.com/KRjtUFh4oW
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 18, 2017
- वेंकैया नायडू, केशव प्रसाद मौर्या, योगी आदित्य नाथ, ओम माथुर, सहित सभी विधायक बैठक में मौजूद हैं।
- हालांकि सीएम की रेस में अभी तक मनोज सिन्हा, केशव, सतीश महाना, सुरेश खन्नाऔर योगी का नाम आगे है।
- लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री चुनाव के आखिरी दौर तक किसी को यह नहीं पता चल पाया की यूपी का नया सीएम कौन होगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
#लखनऊ– बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष @kpmaurya1 और @BJP4India यूपी प्रभारी @OmMathur_bjp सांसद योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचें VVIP गेस्ट हाउस! pic.twitter.com/WWt9xwqf8I
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 18, 2017
कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
- बता दें कि मनोज सिन्हा यूपी के नए सीएम होंगे ऐसे कायास लगाए जा रहे हैं।
- बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा।
- नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कांशीराम स्मृति उपवन में दोपहर सवा दो बजे शपथ लेंगे।
- शासन स्तर पर इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है।
- शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित तमाम पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगें।
- भीड़ को देखते हुए लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास यातायात में भी बदलाव किया गया है।