यूपी सरकार के परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति अमेठी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी खातिर वोट और समर्थन मांगने के लिए सीएम अखिलेश यादव सोमवार को अमेठी के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि क्या अखिलेश गायत्री के साथ मंच साझा करेंगे?
- सीएम अगर मंच साझा करते हैं तो यह विपक्षियों के लिए बड़ा मुद्दा बन जाएगा।
यह है मामला
- बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके समर्थकों के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है।
- इस कड़ी में रविवार को रेप आरोपियों की तलाश में लखनऊ पुलिस ने एक आरोपी के होटल पर छापेमारी भी की।
- लेकिन ये छापेमारी महज खानापूर्ति के रूप में ही समझी जा रही है।
सोशल मीडिया पर हो रहा मंत्री की गिरफ्तारी का सवाल
- उधर रेप का मामला दर्ज होने के बाद गायत्री प्रजापति के लिए सीएम अखिलेश यादव सोमवार को वोट मांगने अमेठी पहुंचेंगे।
- सीएम का कार्यक्रम भी लगभग तय है। पर इसका असर क्या होगा इसका अनुमान किसी को नहीं है।
- वहीं गायत्री चुनाव लड़ रहे हैं और जनता परिणाम को देख रही है।
- बलात्कार का मुकदमा दर्ज होने के बाद अमेठी की जनता की नजर इस बात पर है कि गायत्री गिरफ्तार कब होंगे?
- इस मुद्दे पर सोशल मीडिया और ट्विटर पर सवाल आना भी शुरु हो गया है।
- उधर गायत्री चुनाव जीतने के लिए घबराए हुए हैं जबकि जीत उनसे काफी दूर दिख रही है।
अमेठी में मंत्री के ठिकानों पर हुई छापेमारी
- रेप के मामले में मंत्री और सह अभियुक्त आशोक तिवारी नामजद आरोपी हैं।
- अशोक तिवारी मंत्री के पीआरओ भी हैं और अमेठी तहसील में लेखपाल हैं।
- रविवार को लखनऊ पुलिस की दो गाडियां आई और होटल पर छापेमारी किया पर अशोक तिवारी नहीं मिले।
- माना जा रहा है कार्यवाही आगे तक चलेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accused of rape
#Akhilesh
#Akhilesh Amethi rally in Amethi
#Akhilesh rally live
#Akhilesh Yadav
#akhilesh yadav in amethi
#Akhilesh's rally in Amethi
#amethi me akhilesh ki rally live
#Amethi rally live updates
#Gayatri Prajapati
#live akhilesh yadav amethi rally
#SP
#the mining mafia
#UP Elections 2017 Assembly elections
#अखिलेश की अमेठी में जनसभा
#अखिलेश की अमेठी रैली
#अखिलेश यादव
#अमेठी में अखिलेश
#खनन माफिया
#गायत्री प्रजापति
#बलात्कार का आरोपी
#यूपी चुनाव 2017
#लाइव अखिलेश रैली
#लाइव अपडेट अमेठी रैली
#विधान सभा चुनाव
#सपा
#समाजवादी पार्टी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.