उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम थोड़ी देर बाद आने शुरू हो गए हैं। नतीजे को लेकर सियासी गलियारें में एग्जिट पोल चर्चाएं भी तेज हैं। मतगणना स्थल पर अधिकारी पूरी तरह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वोटों की गिनती कर रहे हैं।
अफसरों ने भी कसी कमर
- अफसरों ने सुरक्षा के साथ-साथ जीत-हार को लेकर समर्थकों के बीच होने वाले विवाद को रोकने के लिए रणनीति बना ली है।
- सूबे में नई सरकार के गठन के लिए हुए सात चरणों में मतदान की समाप्ति के बाद ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला दोपहर तक हो जायेगा।
- सुबह आठ बजे से मतों की गणना कार्य शुरू किया जाएगा।
- गणना शुरूआत के बाद दोपहर एक बजे तक जीत-हार की स्थिति साफ हो जाएगी।
- मतदान कर्मी सुबह चार बजे से ही मतगणना केन्द्र पर पहुंचने लगे थे।
प्रत्याशी को घर तक छोड़ेगी पुलिस
- एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि जीतने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थक रास्ते में गलत तरीके से खुशी का इजहार न करें।
- इसको देखते हुए पुलिस फोर्स की निगरानी में उन्हें घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।
- लगातार हमारी पुलिस पेट्रोलिंग करती रहेगी ताकि किसी भी प्रकार से किसी प्रत्याशी कोई खतरा न हो।
- चुनाव परिणाम आने के बाद समर्थकों के बीच किसी भी प्रकार का टकराव न होने पाए, इसको लेकर भी पुलिस प्रशाशन ने कमर कास ली है।
- इस लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
- थाना पुलिस के साथ चौकी इंचार्जों को हिदायत देते हुए प्रत्याशी व इलाके में रहने वाले उनके समर्थकों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है।