राजधानी लखनऊ में (lathicharge) मंगलवार का दिन आफत भरा रहा। विधान सभा के बजट सत्र 2017 के चलते हजरतगंज में यातायात का दबाव काफी रहा। इससे लोगों को परेशानी हुई ही रही कसर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रदर्शन ने पूरी कर दी।

https://youtu.be/dd26Xa6TmdA

राष्ट्रीय लोकदल के हजारों कार्यकर्ताओं एवं भारी संख्या में किसानों ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयन्त चौधरी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर ‘हल्ला बोल‘ प्रदर्शन किया।

lathicharge on rld workers in lucknow

वीडियो: आरटीओ के संरक्षण में चल रहीं सैकड़ों ट्रेवल्स एजेंसियां!

सुबह से ही प्रदेश भर के कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर विधान सभा का घेराव करने के लिए इकट्ठा हुए थे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने तीन जगह बैरिकेडिंग लगा रखी थी। दोपहर करीब दो बजे जयंत चौधरी जैसे ही प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे वैसे ही हंगामा शुरू हो गया। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग पर चढ़कर उत्पात मचाने लगे तो पुलिस ने बर्बर तरीके से उन पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान एक रालोद कार्यकर्ता का सिर फट गया। वहीं भगदड़ में दर्जनों प्रदर्शनकारी चोटिल हो गए।

lathicharge on rld workers in lucknow

 

वीडियो: कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर DIG ने किया निरीक्षण!

हंगामा बढ़ता देख सैकड़ों की तादात में खड़ी पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का प्रयोग का उन्हें खदेड़ा। करीब पांच घंटे तक चले हंगामे के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था ठप हो गई। जिसे कंट्रोल करने ने पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। आखिरकार सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के बाद जिला प्रशासन ने ज्ञापन लेकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। हालांकि रूट डॉयवर्ट होने से स्कूली बच्चों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

lathicharge on rld workers in lucknow

वीडियो: मुरादाबाद में 78 साल की बुजुर्ग महिला से गैंगरेप!

प्रदर्शनकारी इस कदर उतावले थे कि उन्होंने एक बुजुर्ग को भी जबरन बैरिकेडिंग पर बैठा दिया। वहीं महिलाएं भी बैरिकेडिंग पर चढ़कर केंद्र और प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहीं थीं। प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद तथा राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, मुंशीराम पाल, राजेन्द्र शर्मा, वंशनारायन सिंह पटेल, डाॅ0 मेराजुददीन, राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, सुधाकर पाण्डेय, ओंकार सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे आदि नेताओं के निर्देशन में प्रदेश के हजारों किसानों एवं रालोद कार्यकर्ताओं और नौजवानों ने सक्रिय भाग लिया।

lathicharge on rld workers in lucknow

वीडियो: फिर दबंगों की गुंडई, टोल प्लॉजा कर्मियों को पीटा!

राष्ट्रीय लोकदल द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को रोजगार देने व अन्य किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित किया गया। अपने कार्यकर्ताओं एवं किसान भाईयों को सम्बोधित करते हुये जयन्त चौधरी ने कहा कि अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि यद्यपि आज हमले में शहीद हुये अमरनाथ यात्रियों के प्रति श्रद्वांजलि अर्पित करने का दिन है।

lathicharge on rld workers in lucknow

परन्तु इस पूर्व आयोजित कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश और केन्द्र सरकार की किसानों के प्रति वादाखिलाफी की याद भी दिलाना आवश्यक है। अतः यह प्रदर्शन शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने की हिदायत दी जिसका कार्यकर्ताओं और किसानों ने पालन किया लेकिन प्रशासन ने बर्बरतापूर्वक कार्यवाही करके निंदनीय कार्य किया है।

lathicharge on rld workers in lucknow

‘सर्व शिक्षा अभियान’ को ठेंगा दिखा रहे प्रदेश के स्कूल!

प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने ऐसी प्रशासनिक कार्यवाही की भर्त्सना करते हुये लखनऊ के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तत्काल निलम्बन की मांग करते हुये कहा कि निहत्थे किसानों एवं बेरोजगार नवयुवकों तथा रालोद कार्यकर्ताओं के शान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बरतापूर्ण व्यवहार सर्वथा निंदनीय है और योगी सरकार की अर्कमण्यता का जीता जागता उदाहरण है।

lathicharge on rld workers in lucknow

बेटी को प्रेमी के साथ देख पिता ने खोया आपा कर दी दोनों की हत्या!

प्रशासन के उग्र तेवर को देखते हुये रालोद कार्यकर्ताओं और किसानों ने चौ0 चरण सिंह अमर रहे, किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुये गूंगी बहरी प्रदेश सरकार को जगाने का काम किया।

lathicharge on rld workers in lucknow

प्रदेश सरकार एवं प्रशासन ने नकारात्मक भूमिका निभाते हुये प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए दो बार लाठीचार्ज भी किया। इसमें हजारों रालोद कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हुये। जब इससे भी प्रशासन प्रदर्शनकारियों को तितर बितर नहीं कर सका तो वाटन कैनन का सहारा लेकर उन पर पानी की तेज धार से वार किया फिर भी किसानों, और रालोद कार्यकर्ताओं को विचलित करने में प्रशासन पूर्णतः असफल रहा।

lathicharge on rld workers in lucknow

वीडियो: मेरठ में 15 घंटे के भीतर फिर डबल मर्डर से सनसनी!

ये हैं रालोद की मांगें

  • रालोद नेताओं ने मांग की कि किसानों के सभी तरह के कर्जे माफ किये जाएं, उत्तर प्रदेश किसान आयोग का गठन किया जाए एवं स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों लागू करके किसानों को लाभकारी मूल्य दिलवाया जाए।
  • गन्ना किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।
  • प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा मिल मालिकों के पक्ष में माफ किये गये बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज किसानों को देना सुनिश्चित किया जाय।

lathicharge on rld workers in lucknow

  • किसान उपयोगी खाद, बीज व अन्य कृषि उपकरणों को जी0एस0टी0 से मुक्त किया जाय।
  • जी0एस0टी0 लगने से पशुओं का इलाज लगभग  50 प्रतिशत तक मंहगा हो गया है जिसे पशुपालको के हित को देखते हुये वापस किया जाय।
  • सरकार द्वारा आलू की खरीद सुनिश्चित की जाए एवं शीतगृहोें के किराए भी सरकार द्वारा निर्धारित किया जाए।

lathicharge on rld workers in lucknow

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधान सभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि किसानों की उन्नति के लिए चौधरी चरण सिंह की नीतियों को लागू करने हेतु उनके नाम से योजनाएं चालू करायी जायेगी परन्तु ऐसा नहीं किया गया उसे तुरंत लागू किया जाय।
  • उत्तर प्रदेश के काबिल और प्रतिभाशाली नौजवानों को रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए इसलिए बिना भेदभाव के सरकारी भर्तियों को यथाशीघ्र भरा जाए।
  • राष्ट्रीय लोकदल की मांग है कि सरकार सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरे और निजी क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न करने के लिए व्यवहारिक योजना बनाये।

lathicharge on rld workers in lucknow

प्रदर्शन में पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, हाजी वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, किरन सिंह, बी0एल0 प्रेमी, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डाॅ0 अनिल चौधरी, पूर्वी उ0प्र0 के अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार, मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, बुन्देलखण्ड जोन के अध्यक्ष वीरेन्द्र साक्षी।

lathicharge on rld workers in lucknow

राजा ऐश्वर्य राज सिंह, रविन्द्र पटेल, रजनीकांत मिश्र, अम्बुज पटेल, ज्योति प्रकाश अग्रवाल, रमावती तिवारी, विश्वेश्वरनाथ मिश्र, रामलखन यादव, प्रीति श्रीवास्तव, लक्ष्मी गौतम, सुनीता चौधरी, बृजेन्द्र वर्मा, (lathicharge) अखिलेश वर्मा, महमूद खान, रमेश सिंह सैंथवार, सीमाव अहमद, राम सिंह पटेल, रामहर्ष यादव आदि लोग मौजूद थे।

lathicharge on rld workers in lucknow

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें