मेरठ में बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की एनएच-58 बाईपास पर होने वाली रैली को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के साथ रूट डायवर्जन भी रहेगा। रैली स्थल वेदव्यासपुरी स्थित सीएनजी स्टेशन के पास मैदान में रहेगी मायावती मेरठ से दस विधानसाभा सीटों की रैली करेंगी।
रैली में इतनी लगी है फोर्स
- एसपी सिटी मेरठ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रैली स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से तीन एडिशनल एसपी,
- 10 डिप्टी एसपी, 12 थाना प्रभारी, 300 पुलिसकर्मियों के अलावा दमकल, डॉग स्क्वाएड और बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा।
- एक कंपनी पीएसी और पैरा मिलेट्री फोर्स को रिजर्व में रखा गया है।
- पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगी।
- रैली स्थल के पास ही हैलीपैड बनाया गया है।
- हैलीपैड और मंच के आसपास बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।
यातायात में में भी है बदलाव
- ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की माने तो मवाना रोड की तरफ से रैली में आने वाले वाहनों को कमिश्नरी आवास चौराहे से जीरोमाइल से कंकरखेड़ा होते हुए एनएच- 58 पर जाने दिया जाएगा।
- वहीं जीरो माइल पर बैरियर लगाकर बेगमपुल की तरफ रैली का कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा।
- कमिश्नरी आवास चौराहे से विश्वविद्यालय रोड के रास्ते तेजगढ़ी, एल ब्लॉक होते हुए बिजली बंबा बाईपास से परतापुर तिराहे से रैली स्थल के लिए रैली के वाहनों को जाने दिया जाएगा।
- बाकी अन्य सभी वाहन परतापुर तिराहा और मोदीपुरम से एनएच-58 पर आने जाने दिए जाएंगे।
- गढ़ और हापुड़ की तरफ से रैली में आने वाले वाहनों के लिए तेजगढ़ी से एल ब्लॉक,
- बिजली बंबा बाईपास के रास्ते परतापुर तिराहे के रास्ते से जा सकेंगे परतापुर तिराहा,
- मोदीपुरम से रैली में आने वाले वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जायेगा।
- रूट डायवर्जन की यह व्यवस्था सुबह से रात्रि आठ बजे तक लगातार चालू रहेगी।
- रैली स्थल और आसपास 50 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई भी गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें