Member Legislative Council Election Results : उत्तर प्रदेश में हुये विधान परिषद सदस्य की 36 सीटों में से 28 सीटों के लिये हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह 9 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू कर दी गयी है। चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। किसी भी व्यक्ति को बिना अधिकारिक पास के बिना अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी गयी है।
Member Legislative Council Election Results :
आपको बता दें की विधान परिषद की 36 सीटों में से 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा है। फ़रवरी माह में कराये गये सभी 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। विधान परिषद चुनाव के नतीजे सुबह 11 बजे से शुरू हो चुके हैं|
ताज़ा अपडेट
- अभी तक चार सीटों पर नतीजे आये, चारों सीटे समाजवादी पार्टी की झोली में
- बदायू से सपा प्रत्याशी बनवारी सिहं यादव जीते, बीजेपी के प्रत्याशी को हराया
- लखीमपुर खीरी से समाजवादी प्रत्याशी शंशाक यादव जीते, बीजेपी के उम्मीदवार इतेंद्र यादव को हराया
- बरेली से सपा के प्रत्याशी धनश्याम लोधी जीते, बीजेपी के पी.पी पटेल को हराया
- अभी तक के नतीजों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे
- 10:20 – झांसी से सपा प्रत्याशी रमा निंरजन जीतीं, बीजेपी के प्रत्याशी को मिले महज 171 वोट
- 10:25- चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए निराशाजनक
- 10:27- शुरूआती नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थको में उत्साह की लहर, बना रहे है जीत का जश्न
- 10:28- बुलन्दशहर में डीएम चन्द्रकला खुद ले रही है चुनाव के नतीजों का जायजा
- 10:27- झांसी से सपा प्रत्याशी रमा निंरजन की बहुत बड़ी जीत, मिले 2800 से ज्यादा वोट
- 10:37- बस्ती से समाजवादी पार्टी के संतोष यादव जीते, बीजेपी के गिल्लम चौधरी को हराया
- 10:38 –अभी तक आये नतीजों में बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पायी है.
यह भी पढ़े : MLC चुनाव नतीजे हुए घोषित, देखें कौन हुआ विजयी.
- 10:40 –सपा के शैलेन्द्र सिंह चौथी बार MLC बने
- 10:40- अभी तक के नतीजों में सपा प्रत्यार्शियो का मिली है एकतरफा जीत
- 10:45-अभी तक नौ सीटो पर नतीजे आये, सभी सीटे सपा के खाते में
- 10:50- काग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भी मिली जीत , दिनेश प्रताप सिह जीते , बीजेपी के प्रत्याशी को हराया
- 10:55-मिर्जापुर से सपा प्रत्याशी रामलली मिश्रा जीती, बीएसपी के प्रत्याशी विनीत सिंह को हराया
- 10:57-देवरिया से सपा के रामअवध यादव जीते, बसपा के अजीत सिहं को हराया
- 11:00 – बदांयू में भी सपा ने मारी बाजी.
ताज़ा अपडेट:-
- 11:10 – अभी तक 15 सीटों पर आये नतीजे जिसमें से 14 पर सपा को मिली जीत, एक सीट पर काग्रेंस पार्टी का कब्जा
- 11:12- मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी परवेल अली को मिली जीत
- 11:13- भारतीय जनता पार्टी के लिए अभी तक आये नतीजे बेहद निराशाजनक, एक भी सीट पर पार्टी को जीत नही मिली
- 11:15 – शहाजहापुर में सपा प्रत्याशी रिक्कू को मिली जीत
- 11:20- सुलतानपुर से सपा के शैलेंन्द्र सिंह जीते,बीजेपी के केसी त्रिपाठी को हराया
- 11:20-अब तक 17 सीटों पर आये नतीजे,भारतीय जनता पार्टी को अभी भी जीत का इन्तेजार
- 11:25-गोण्डा से सपा प्रत्याशी महफूज खां जीते, बीजेपी के प्रत्याशी राजेश सिहं को हराया
- 11:27-रायबरेली में काग्रेंस के प्रत्याशी को मिली जीत, बीजेपी के प्रत्याशी को हराया
- 11:30-गाजीपंर से निर्दलीय विशाल सिहं कंछल चुनाव जीते, सपा प्रत्याशी सानंद सिहं को हराया
- 12:00-बलिया में सपा प्रत्याशी रवि शंकर जीते, बीजेपी प्रत्याशी अनुप सिंह को हराया
- 12:10-अभी तक के नतीजों में लगभग 96 प्रतीशत सीटों पर सपा का कब्जा
- 12:10-हरदोई में सपा के प्रत्याशी मिसबाहुदृदीन जीते, बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमार को हराया
- 12:20-बहराइज से सपा के प्रत्याशी अभिलाश खां को मिली जीत, बीजेपी के प्रत्याशी त्रिपुरारी मणि को हराया
- 12:25-फर्रूखाबाद में सपा की सबसे बड़ी जीत, सपा प्रत्याशी पुष्पराज जैन को मिले 3515 वोट
- 12:30-अभी तक आये परिणामों में सपा की साइकिल बेहद तेज, कमल को अभी भी खिलने का इन्तजार
- 12:30–उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के नतीजे लगभग घोषित , सपा ने गाढ़े झन्डें , लगभग 95 प्रतीशत सीटो पर साइकिल का कब्जा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.