राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind) बनने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आज आ रहे देश के प्रथम नागरिक रामनाथ कोविंद कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे। शासन ने इसके लिये कानपुर से लखनऊ तक सुरक्षा कवच तैयार कर दिया है।
ऋण माफ़ी बना मजाक, किसान के 0.22 पैसे हुए माफ
- महामहिम के लखनऊ आगमन पर एडीजी जोन लखनऊ अभय प्रसाद, आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ देर रात तक मीटिंग की।
- पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रपति की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किये हैं।
पर्यटन विभाग की परियोजनाओं में करोड़ों रुपये का घोटाला, 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ से लेकर कानपुर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए लखनऊ से लेकर कानपुर तक कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
- एडीजी जोन ने बताया कि बुधवार को शासन स्तर पर राष्ट्रपति की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की गई।
- आइजी कानून-व्यवस्था हरिराम शर्मा के अनुसार, लखनऊ व कानपुर में 4-4 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।
- डीजीपी मुख्यालय स्तर से लखनऊ में 8 एसपी, 12 एएसपी व 20 अपर पुलिस अधीक्षक (सीओ) को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है। ऐसे ही कानपुर में 5 एसपी, 8 एएसपी व 12 सीओ की ड्यूटी लगाई गई है।
- आइजी ने बताया कि इसके अतिरिक्त लखनऊ व कानपुर में जोन व रेंज स्तर से पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी को राष्ट्रपति सुरक्षा में लगाया गया है।
- डीजीपी मुख्यालय स्तर से लखनऊ व कानपुर के लिए 10-10 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की डिमांड की गई थी।
- हरियाणा व पंजाब में भेजे गए बल की वापसी न होने की वजह से चार-चार कंपनी अर्द्धसैनिक बल ही दिया जा सका।
- कुल मिलाकर लखनऊ और कानपुर मिलाकर मुख्यालय स्तर से कुल 13 एसपी, 20 अपर पुलिस अधीक्षक और 32 पुलिस उपाधीक्षक लगाए गए हैं।
- महानिरीक्षक कानून व्यवस्था हरि ने बताया कि लखनऊ के कार्यक्रमों के लिए 400 पुलिस कांस्टेबल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
समाज कल्याण अधिकारी 10वीं के छात्र से करा रहा था मालिश
ये है राष्ट्रपति के आगमन का कार्यक्रम
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज शाम 3:35 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- एयरपोर्ट से 3:45 बजे निकलकर 4:05 बजे बाबा भीम राव अंबेडकर महासभा पहुंचकर अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित करेंगे।
- शाम 4:20 बजे यहां से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान रवाना होंगे।
- 5:00 बजे इंदिरागांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे, जहां उनका नागरिक अभिनंदन होगा।
- शाम 6:00 बजे इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से वह राज भवन रवाना होंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
- राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह 10:30 बजे राजभवन से निकलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे।
- दोपहर 1:30 बजे वह राजभवन से हेलीकाप्टर द्वारा हवाई मार्ग से कानपुर के इश्वरीगंज गांव रवाना हो जाएंगे।
- इश्वरीगंज में दोपहर 2:30 से 4:00 के बीच स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम लॉन्च करेंगे।
- शाम 4:15 बजे इश्वरीगंज से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
- लखनऊ से शाम 6:10 बजे वह दिल्ली के लिए (President Ram Nath Kovind) रवाना हो जाएंगे।
टीचर की पिटाई से छात्र घायल, नाक से निकला खून
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें