आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं। वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं।
- विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
- भाजपा मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है।
- यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां, जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं।
- वहीं मायावती भी रैलियां और जनसभाएं कर रहीं हैं।
औरैया में भी राजनाथ की चुनावी जनसभा
- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बिधूना विधान सभा क्षेत्र के नयी तहसील मैदान में मंगलवार को एक जनसभा आयोजित की गई है।
- यहां वह बीजेपी प्रत्याशी विनय शाक्य के समर्थन में दोपहर 1:10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
- राजनाथ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर जनता को भव्य मुक्त वातावरण देने की अपील कर रहे हैं।
मैंनपुरी में भी राजनाथ मांगेंगे वोट
- राजनाथ सिंह दोपहर 2:00 बजे बीजेपी प्रत्याशी रामनरेश अग्नहोत्री के समर्थन में बेबर कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
- यहां वह विपक्षियों पर करारा प्रहार कर जुबानी तीर चलाएंगे।
- गृह मंत्री भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अपने कार्यकर्ताओं व जनमानस को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं।
लखनऊ के कैंट इलाके में राजनाथ की जनसभा
- इसी क्रम में लखनऊ के सांसद और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मंगलवार शाम को 6:00 बजे आलमबाग चौराहे पर है।
- कैण्ट विधानसभा की प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में जनसभा लखनऊ में आयोजित की गई है।
- यहां वह भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें