लखनऊ मेट्रो ने आज वृद्धाश्रम में निवास करने वाले लोगों के लिये विशेष सवारी का आयोजन किया. जिसके तहत लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) ने आस्था हासपाईस (ओल्ड एज केयर) के बुजुर्ग लोगों को मेट्रो ट्रेन में विशेष सवारी कराई. इन बुजुर्गों ने चारबाग मेट्रो स्टेशन से ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की.

LMRC प्रबन्ध निदेशक ने किया बुजुर्गों का मेट्रो में स्वागत-

  • आज दोपहर करीब 3:30 बजे 30 बुजुर्गों का ये समूह चारबाग मेट्रो स्टेशन पर पहुँचा था.
  • जिसके बाद  LMRC प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर इनका स्वागत किया.
  • इस दौरान उनके साथ निदेशक महेंद्र कुमार एवं अन्य मेट्रो के अधिकारी भी मौजूद रहे.
  • बता दें कि इन नुजुर्गों की सहायता के लिये मेट्रो व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराये गए.
  • प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि यह हमारे लिये एक विशेष अवसर है.
  • हम चाहते हैं कि ओल्ड एज होम हमारे आगन्तुक हों.
  • उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों लिये उनके प्रति असीम प्यार, लगाव भरा हुआ है.

 लिफ्ट के ज़रिये प्लेटफार्म पर पहुँचे सभी बुज़ुर्ग-

  • मेट्रो ट्रेन में सवारी के लिये ये सभी वृद्धजन इलेवेटर (लिफ्ट) के माध्यम से प्लेटफार्म पर पहुँचे.
  • साठ वर्षीय वृद्ध श्री नरेन्द्र बंसल ने कहा, ‘‘मैं जीवन में पहली बार लखनऊ मेट्रो देखकर बहुत अभिभूत हूँ.’
  • अपने शहर लखनऊ में एक उन्नत तकनीक देखकर मुझे अत्यन्त खुशी है.
  • मैं मेट्रो सवारी का आनन्द लेकर बहुत प्रसन्न हूँ.
  • मेट्रो का स्टाफ बहुत सहयोगात्मक है और पूरी यात्रा के दौरान सुविधा उपलब्ध कराइ गई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें