[nextpage title=”lucknowmetro” ]
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिनों प्रदेशवासियों के लिए कई नयी परियोजनाओं का शुभारम्भ किया है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से लेकर डायल 100 तक का उद्घाटन करके उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता को नयी-नयी सौगाते दी है। इन्हीं से एक है, सीएम अखिलेश यादव द्वारा पिछले दिनों शुरू की गयी लखनऊ मेट्रो। इस योजना की शुरुआत उन्होंने 1 दिसंबर को लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन को अपनी हरी झंडी दिखाकर की थी। उन्होंने कहा था कि मेट्रो के आने से लखनऊ को जाम की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी। मगर लगता है लखनऊवासियों की नजर में सीएम अखिलेश की इस योजना की कोई कीमत नहीं है। तभी तो उन्होंने मेट्रो शुरू होने के पहले ही उसमें गंदगी फैलाना शुरू कर दिया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”lucknowmetro2″ ]
अभी यह हाल है, तो आगे क्या होगा :
- इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
- लखनऊ की जनता भी अपनी मेट्रो में सवारी करने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
- मगर लखनऊ की जनता ही अपनी मेट्रो के शुरू होने के पहले उसकी बजाने में लगी हुई है।
- पीएम मोदी भी कई बार जनता से भारत को स्वच्छ बनाने की अपील कर चुके है।
- मगर लखनऊवासियों पर इसका बिलकुल भी असर नहीं पड़ रहा है।
- लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर इस समय लखनऊ मेट्रो का निर्माण कार्य हो रहा है।
- जिसके लिए सड़क के दोनों ओर लखनऊ मेट्रो की बैरिकैडिंग लगाई गयी है।
- मगर वहां से निकलने वाले लोग उसी पर थूक-थूक कर उसे गंदा कर रहे है।
- लखनऊ मेट्रोकर्मियों द्वारा रोज उसे साफ़ किया जाता है और रोज वह गंदा हो जाता है।
- शहरवासियों को मेट्रो में सफ़र करने की तो जल्दी है, मगर उसे साफ़ रखने का कार्य तो किसी से हो नहीं रहा है।
https://youtu.be/_HdCKAOzg4g
[/nextpage]