मेट्रो रेल परियोजना के अर्न्तगत लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन का जो दल फ्रांस में ट्रेनों के डिजाइन को अंन्तिम रूप देने के लिए आल्सटॉम परिवहन एसए के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए गया था वह वापस आ गया है। मेट्रो ट्रेनों का अन्तिम डिजाइन क्या होगा इसको लेकर LMRCL ने अभी कुछ भी जाहिर नही किया है। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने घोषणा की है कि लखनऊ मेट्रो की ट्रेनों का उत्पादन आल्सटॉम की सुविधा के साथ आन्ध्र प्रदेश के श्री सिटी में सितम्बर से शुरू हो जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रों की 20 ट्रेनें अक्टूबर के अन्त तक लखनऊ शहर में आ जायेगी।
गौरतलब है कि LMRCL ने सितम्बर 2015 को आल्सटॉम 80 कोचों के रोलिंग स्टाक का ठेका दिया था। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने फरवरी 2016 में ट्रेनों के अन्तिम डिजाइन का अनावरण भी किया था और यह उम्मीद लगाई थी कि इन ट्रेनों के बाहरी डिजाइन के फीचर्स को अन्तिम डिजाइन के दौरान खरीद लिया जायेगा। फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले LMRCL के प्रवक्ता प्रकाश डाला ने डिजाइन पर विचार-विमर्श करते हुए कहा था कि ट्रेनो के बाहरी डिजाइन के अन्तर्गत रूमी दरवाजे के लोगो के अलावा चिकनकारी पैटर्न है जिसके किनारे पर सोना भी देखा जा सकता है।