Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अक्टूबर से शुरू होगा लखनऊ मेट्रो

मेट्रो रेल परियोजना के अर्न्‍तगत लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन का जो दल फ्रांस में ट्रेनों के डिजाइन को अंन्तिम रूप देने के लिए आल्सटॉम परिवहन एसए के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए गया था वह वापस आ गया है। मेट्रो ट्रेनों का अन्तिम डिजाइन क्‍या होगा इसको लेकर LMRCL ने अभी कुछ भी जाहिर नही किया है। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने घोषणा की है कि लखनऊ मेट्रो की ट्रेनों का उत्‍पादन आल्सटॉम की सुविधा के साथ आन्‍ध्र प्रदेश के श्री सिटी में सितम्‍बर से शुरू हो जायेगा। उन्‍होंने  यह भी कहा कि मेट्रों की 20 ट्रेनें अक्‍टूबर के अन्‍त तक लखनऊ शहर में आ जायेगी।lucknow Alstom

गौरतलब है कि LMRCL ने सितम्‍बर 2015 को आल्सटॉम 80 कोचों के रोलिंग स्‍टाक का ठेका दिया था। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने फरवरी 2016 में ट्रेनों के अन्तिम डिजाइन का अनावरण भी किया था और यह उम्‍मीद लगाई थी कि इन ट्रेनों के बाहरी डिजाइन के फीचर्स को अन्तिम डिजाइन के दौरान खरीद लिया जायेगा। फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले LMRCL के प्रवक्ता प्रकाश डाला ने डिजाइन पर विचार-विमर्श करते हुए कहा था कि ट्रेनो के बाहरी डिजाइन के अन्‍तर्गत रूमी दरवाजे के लोगो के अलावा चिकनकारी पैटर्न है जिसके किनारे पर सोना भी देखा जा सकता है।

 

Related posts

वेस्ट यूपी में हाईलाइट के बाद शामली पुलिस ने किया शहर में फ्लैग मार्च, इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान हिंसा भड़कने का जताया था अंदेशा, सतर्कता को लेकर शहर के मुख्य बाजारों में किया गया फ्लैग मार्च।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

SIT ने आजम को किया तलब, भर्ती घोटाले में करेगी पूछताछ

Divyang Dixit
7 years ago

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बौद्ध भिक्षु को देंगे श्रंद्धांजलि

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version