चुनावी वर्ष में अपने वादों को पूरा करने के यूपी की अखिलेश सरकार गाजियाबाद के लोगों को बिजली कटौती से राहत देने जा रही है। सरकार के इस प्रयास से लोगों को अब बिजली की कटौती से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए सरकार गाजियाबाद शहर में तीन नए बिजलीघरों का निर्माण कराने जा रही है।
- राज्य सरकार ने विद्युत निगम के आग्रह पर नगर निगम से तीन नए बिजलीघरों के लिए जमीन उपलब्ध करा दी है।
- उम्मीद है कि इस जमीन पर बहुत जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा, और जल्द ही शहर को तीन नए सबस्टेशन मिल जाएंगे।
- मालूम हो कि शहर में तीन नए सबस्टेशन बनने से ओवरलोडिंग की समस्या दूर हो सकेगी।
- पावर कॉपरेशन के अधिकारियों के मुताबिक गाजियाबाद में मेरठ रोड, नूरनगर और राजनगर इलाके में अक्सर ओवरलोडिंग की समस्या बनी रहती है।
- मुरादनगर सबस्टेशन पर लोड बढ़ने के कारण शहर में रोजाना तीन से चार घण्टे की कटौती की जाती है।
- कटौती की समस्या से निपटने के लिए 133 केवी के तीन सबस्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया था। जिसे सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।
- बताया जा रहा है कि इन सबस्टेशन का निर्माण होने से शहर के करीब 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
- अधीक्षण अभियंता एसबी यादव ने बताया कि शहर के तीन सबस्टेशनों के निर्माण के लिए जमीन मिल चुकी है, और जुलाई के प्रथम सप्ताह से इस पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
- जानकारी है कि निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी को दी गई है, और अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
- इन सबस्टेशनों के बनने के बाद राजनगर, नूरनगर और मोरटा समेत कई इलाकों को बेहतर बिजली आपूर्ति प्राप्त हो सकेगी।