उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सपा, भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस बार यूपी के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर ली है. वहीँ अबकी बार के चुनाव में असद्दुदीन ओवैशी की पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने उतरेगी.

निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी AIMIM

  • गोरखपुर में निकाय चुनाव में पहली बार एआईएमआईएम लड़ेगी.
  • मुस्लिम बाहुल्य वार्डो में उम्मीदवार उतारेगी.
  • पहली बार निकाय चुनाव में AIMIM अपनी किस्मत आजमा रही है.

निकाय चुनाव का घमासान

  • राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को प्रदेश के निकाय चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी.
  • जिसके तहत 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं.
  • गौरतलब है कि, यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा.
  • इसी क्रम में 16 नगर निगमों में 7 सीटें अनारक्षित हैं.
  • वहीँ 198 पालिका परिषद् में 121 सीटें अनारक्षित हैं.
  • इसके साथ ही 438 नगर पंचायत में 178 सीटें अनारक्षित की गयी हैं.

रविवार से शुरु हो रहा निकाय चुनाव का नामाकंन:

  • पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन रविवार 29 अक्टूबर से शुरू होंगे.
  • 24 जिलों के 230 निकायों में होने वाले पहले चरण का चुनाव के लिए नामांकन छह नवंबर तक होंगे.
  • इसमें 1.09 करोड़ मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे.
  • प्रदेश के 652 नगरीय निकायों में तीन चरणों में चुनाव होने हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें