मेरठ में मीट फैक्ट्री प्लांट से निकलने वाला पानी वहां के स्थानीय लोगों को कर रहा है बीमार
- मेरठ – मीट प्लांट का दूषित पानी |
- 50 से ज्यादा गांव के लोगों को कर चुकी है कैंसर से पीड़ित |
- मेरठ के हापुड़ रोड के पास रहने वाले लगभग 50 से ज्यादा ग्राम प्रधानों के साथ गांव के लोगों ने किया डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन |
- इन सभी ग्राम प्रधान और लोगों का कहना है की मीट फैक्ट्री से निकल रहे दूषित पानी की वजह से आसपास के गांव के लोगों को कैंसर जैसी बड़ी बीमारियां हो रही है |
- जिसकी शिकायत को लेकर आज डीएम से मुलाकात की गई है |
- वहीं इन सबके समर्थन में आए पर्यावरण सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर का कहना है कि अगर 10 दिन के अंदर इन फैक्ट्रियों के पानी को बंद नहीं किया गया यह इन फैक्ट्रियों पर ताला नहीं लगाया गया तो 10 दिन बाद जनता खुद ही इन फैक्ट्रियों में ताला डालने का काम करेगी |
- मेरठ के हापुड़ रोड पर जितनी भी मीट फैक्ट्रियां हैं उनका दूषित पानी बोरिंग कर कर जमीन में छोड़ा जा रहा है |
- जिसकी वजह से आसपास के गांव के लोगों का पानी पीना दुश्वार हो गया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें