उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 जून तक प्रदेश भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की घोषणा की थी. इसी के चलते यूपी के मेरठ में भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान शुरू हुआ. ऐसे में इतिश्री पूरी करते हुए प्रशासन ने किसी तरह सड़को के गड्ढे भरने की खाना पूर्ति तो कर ली. लेकिन ये सड़कें अब अपनी बदहाली खुद बयान कर रही है.
ये भी पढ़ें : करंडा में कटानरोधी कार्य से जागी ग्रामीणों की उम्मीदें
सड़क के सुधार के लिए शुरू हुई अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल-
https://youtu.be/h6JTsan5A-8
- सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 जून तक सभी सड़के गड्ढा मुक्त करने की घोषणा की थी.
- लेकिन सीएम के आदेशों के बाद भी ऐसा नहीं हुआ.
- इसी क्रम में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान मेरठ में भी शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें : BRD केस: हाईकोर्ट ने ख़ारिज की डॉ. कफील की याचिका
- जिसमें इतिश्री पूरी करते हुए प्रशासन ने सड़को के गड्ढे भरने की खाना पूर्ति तो कर ली.
- लेकिन गड्ढो में तब्दील हुई सड़कें अब अपनी बदहाली खुद बयान कर रही है.
- मेरठ रोहटा रोड वासियो की तो हालत ये हो गयी है की उन्हें मजबून अपनी सड़क के सुधार के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है.
दुकाने बंद कर दुकानदार भी हुए प्रदर्शन में शामिल-
- क्षेत्रवासियों का कहना है की सड़क की बदहाली के चलते आये दिन हादसे होते रहते हैं.
- इसमें कई लोगो की जान भी जा चुकी है.
- उनका कहना है की रोहटा रोड अब गड्ढा मुक्त नहीं बल्कि सड़क मुक्त है.
- लोगों का कहना है कि पी डब्ल्यू डी के पास उनकी सड़क के निर्माण के लिए पैसा भी अवमुक्त हुआ था.
ये भी पढ़ें :वीडियो: शिक्षक दिवस पर शिक्षाप्रेरकों को वेतन के बदले मिली लाठी
- लेकिन फिर भी उनकी सड़क नहीं बनवायी गयी.
- इसलिए अब उन्हें मजबूरन अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल पर बैठना पड़ रहा है.
- वहीँ स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकाने बंद कर रखी है और वो भी इस प्रदर्शन में शामिल हो अपना विरोध दर्ज़ करा रहे हैं.