Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

lucknow: local reporter involved in extortion from ganja smugglers

lucknow: local reporter involved in extortion from ganja smugglers

…आप पूरे क्षेत्र में आराम से काम करो और हमें पांच लाख रुपये दे दो। अगर पैसे इकट्ठे नहीं हैं तो हर सप्ताह थोड़े-थोड़े करके पैसे देते रहो। ये हम नहीं बल्कि बाराबंकी जिला में गांजा तस्करों से साठगांठ करने गए कुछ राजधानी के कथित पत्रकारों पर ऐसे गंभीर आरोप लग रहे हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण का खुलासा उस वक्त हो गया जब गांजा तस्करों का स्टिंग करने गए एक व्यक्ति ने जब वीडियो बनाया तो महिला गांजा तस्कर ने एक कथित पत्रकार के मोबाइल पर काल करके पूरे मामले की जानकारी दी। आरोप है कि महिला ने जब युवक से बात कराई तो वह खुद को पत्रकार बताकर उसे अर्दब में लेने लगा। कुछ ही देर में मौके पर कई पत्रकार पहुँच गए और पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।

बिहार की महिला रोजाना कई किलो गांजा करती है सप्लाई

जानकारी के मुताबिक, मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के कंचना पुर गांव का बताया जा रहा है। इस गांव में बिहार की रहने वाली महिलाएं पूरे इलाके को नशे की आगोश में लेकर बैठी हैं जो गांजा तस्करी का बड़ा काम पुलिस की सह पर कर रही हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, ये महिलाएं रोजाना करीब 10 से 15 किलो अवैध गांजा की तस्करी करती हैं। एक 25 से 30 ग्राम पठारी गांजे की पुड़िया की कीमत करीब 120 रुपये होती है। गांजा लेने के लिए कुर्सी ही नहीं टेढ़ी पुलिया, मड़ियांव, इटौंजा, बीकेटी सहित सीतापुर के अटरिया और सिधौली से भी लोग आते हैं।

पत्रकारों पर डेढ़ घंटे गांजा सप्लाई करने का आरोप

गांजा तस्करी करने वाली महिला ने पोल खुलने पर आरोप लगाते हुए बताया कि लखनऊ जिला से जुड़े कुछ कथित पत्रकार उससे हफ्ता वसूलने के लिए जाते हैं। गांजा तस्कर महिला का आरोप है कि एक कनक श्रीवास्तव नाम की कथित महिला महिला पत्रकार और अमित त्रिवेदी नाम का पत्रकार गांजा तस्करी का ठेका लेते हैं। आरोप ये भी है कि कथित पत्रकार रोजाना करीब डेढ़ घंटे गांजा सप्लाई करवाते हैं।

ऐसे खुली पूरे मामले की पोल, दिल्ली तक होती है सप्लाई

वायरल हो रहे वीडियो के बाद पता चला कि कुछ व्यक्ति पूरे मामले से पर्दा उठाने के लिए एक स्टिंग करने के लिए गए थे। इन लोगों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि वह गांजा तस्करी का स्टिंग करने गए थे। यहां महिला बड़े स्तर पर गांजा तस्करी करती है। बताया जा रहा है कि गांजे की दिल्ली तक सप्लाई होती है। ये लोग जैसे ही वीडियो बनाने लगे तो तस्कर महिला ने कथित पत्रकारों द्वारा उपलब्ध कराये गए मोबाईल नंबर कर कॉल कर दी। बातचीत कराने पर तस्कर महिला ने पत्रकारों से कथित महिला पत्रकार की बात कराई। तस्कर महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि 8 पत्रकार हैं जो उससे हफ्ता वसूलने जाते हैं।

इससे पहले भी कनक पर लग चुके कई आरोप

बताया जा रहा है कि इस दौरान वीडियो डिलीट करने को लेकर दोनों के बीच समझौता करने की बात कहकर महिला पत्रकार मौके पर पहुंची। आरोप है कि यहां दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को विवाद हो गया। आरोप है कि कथित महिला पत्रकार कह रही थी कि जब हमारा मामला था तो तुमको नहीं आना चाहिए था। बात बढ़ने पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और वहां किसी ने पैसे को लेकर हो रही बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन, इस वीडियो में तस्कर महिला 5 लाख रुपये मांगने का पत्रकारों पर आरोप लगा रही है। कनक पर पीजीआई और नाका थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं इस पर पहले भी गंभीर आरोप लगे थे। आरोप था कि ये कथित महिला पत्रकार क्षेत्र में वसूली करती है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस सम्बन्ध में जब हमने कुर्सी थाना प्रभारी सुधीर से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी जल्द ही तैनाती हुई है, वह जानकारी से अंजान है। मामला संज्ञान में आया है अगर कोई तहरीर नहीं मिलती है फिर भी इसको दिखवाकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Vl_eK0EClgY&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-1-copy-41.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ये भी पढ़ें- कानपुर: हैलट अस्पताल के आईसीयू में एसी फेल, 5 मरीज मरे

ये भी पढ़ें- एसपी के कहने पर बाराबंकी पुलिस पर बेगुनाह पर एफआईआर दर्ज करने का आरोप

ये भी पढ़ें- नशे में झूमती रही खाकी, दरोगा ने सरेआम किया सड़क पर हंगामा

ये भी पढ़ें- लखनऊ सहित आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें- लखीमपुर और सीतापुर में सीएम योगी: ग्राम प्रधानों के साथ करेंगे संवाद

ये भी पढ़ें- कक्षा नौ की छात्रा ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर लगा ली फांसी, मौत

ये भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नसीमुद्दीन, रामअचल समेत चार को समन

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभषेक गुप्ता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अभिषेक गुप्ता की गिरफ्तारी पर एसएसपी लखनऊ का ऑफिशियल बयान

ये भी पढ़ें- अभिषेक के नाना का बयान- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की दी जा रही सज़ा

ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज में रोजेदारों ने मुल्क से लेकर आवाम तक के लिए मांगी सलामती की दुआ

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती जिला में 100 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर डंके की चोट पर कर रहे इलाज

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

बसपा-भाजपा में सबसे अधिक अपराधी: एडीआर ने जारी किये आंकड़े!

Sudhir Kumar
8 years ago

यूपी : पुलिस की बर्बरता का नायाब नमूना

kumar Rahul
7 years ago

अपर रत्न सम्मान समारोह का आयोजन, राज्यपाल राम नाईक होंगे मुख्य अतिथि, कई विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित, ऑल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन का आयोजन, संगीत नाटक एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version