प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोपों में घिरे लोहिया संस्थान के सर्जन डॉ. सुनील सिंह से निदेशक ने जवाब तलब किया है। सीएमओ की चिट्ठी मिलने के बाद संस्थान के निदेशक ने जवाब मांगा है। निदेशक का कहना है कि जल्द से जल्द पराग हॉस्पिटल में ऑपरेशन संबंधी आरोपों पर आख्या दें।
ये भी पढ़ें : अस्पताल से बच्चा लेकर भागी महिला, फिर हुआ ऐसा
निदेशक को मिला पत्र
- निगोहां स्थित पराग हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान कई मरीज व बेड हेड टिकट मिले।
- इसमें दो मरीज के बेड हेड टिकट पर लोहिया संस्थान में सर्जरी विभाग के डॉ. सुनील सिंह का नाम लिखा था।
- उनका मोबाइल न बर भी दर्ज था। एक मरीज का हर्निया का ऑपरेशन हुआ था।
- इसके बाद सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई ने लोहिया संस्थान के निदेशक को पत्र लिखा।
- डॉ. सुनील का पक्ष जाना है। क्योंकि सरकारी सेवा में प्राइवेट प्रैक्टिस अवैध है।
ये भी पढ़ें :तस्वीरें: उस बेसहारा दिव्यांग को देख पिघला आदिल का ‘दिल’!
- लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि सीएमओ का पत्र प्राप्त हुआ है।
- उसमें किसी भी तरह के दूसरे दस्तावेज नहीं लगे हैं।
- सीएमओ के पत्र के हिसाब से सर्जरी विभाग के डॉ. सुनील से जवाब तलब किया गया है।
- उन्होंने बताया कि डॉ. सुनील ने 14 जून को संस्थान में नौकरी ज्वाइन की है।
- 11 जुलाई को पराग हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया।
- मरीज के इलाज संबंधी दस्तावेज में डॉक्टर का नाम दर्ज होना चिंता की बात है।
- उन्होंने कहा कि डॉक्टर का पक्ष आने के बाद भी कुछ कहा जा सकेगा।
- सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि लोहिया संस्थान के निदेशक के अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ें :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुलेंगे जेनरिक दवाओं के स्टोर!