उत्तर प्रदेश के लोहिया अस्पताल में गर्भवती महिला के मौत की मामले के DG हेल्थ ने पेश की रिपोर्ट. जांच के दौरान डॉक्टर और नर्स को पाया दोषी. जिसके बाद इन लापरवाह डॉक्टरों और नर्सों को निलंबित किया गया.
डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ होगी प्रशासनिक कार्यवाही-
- उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार 24 अप्रैल को राजधानी लखनऊ स्थित लोहिया अस्पताल का दौरा किया था.
- इस दौरान एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया था.
- इस मामले में स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने DG हेल्थ को 24 घंटे में मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया था.
- जिसके बाद DG हेल्थ ने आज अपनी जांच रिपोर्ट पेश की.
- जिसमें DG हेल्थ ने जांच के दौरान डॉक्टर शालू महेश और सुभ्र सिंह को दोषी पाया.
- इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ नर्स रेनू वर्णवाल और अरुणमा श्रीवास्तव को भी दोषी पाया है.
- जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से इन डॉक्टरों और नर्सों को निलंबित करने की शिफारिश की.
- जिसे स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने मंज़ूर करते हुए इन डॉक्टरों और नर्सों निलंबित कर दिया है.
- गौरतलब हो के इन डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही भी की जायेगी.
- फिलहाल दोनों डॉक्टरों और नर्सों के निलंबन की फ़ाइल पंचम ताल में भेज दी गई है.