उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुटी समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव में युवाओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की तैयारी कर ली है। सपा ने प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी के सभी युवा संगठनों की अलग-अलग दिनों में बैठक बुलाई है।
- इस दौरान सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।
- इसी के तहत प्रत्येक विधानसभा में युवा संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जाएगी।
- इसके लिए आज समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला और महानगर अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
- लोहिया वाहिनी के साथ ही 18 जुलाई को होने वाली इस बैठक में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के युवा पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
- वही, युवजन सभा और छात्र सभा की बैठक 21 जुलाई को बुलाई गई है।
सीएम ने युवाओं पर जताया भरोसाः
- सीएम अखिलेश यादव ने यूथ विंग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक।
- सीएम ने मिशन 2017 के लिए युवाओं पर जताया भरोसा।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि 2012 की तरह 2017 में भी प्रदेश के युवा सपा को सत्ता मे लाएंगे।
- उन्होंने कहा कि युवाओ के लिए समाजवादी पार्टी ने काफी काम किया है।
- यूपी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों को सक्रिय करना चाहते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें