[nextpage title=”bayan” ]
लोक दल के संस्थापक सदस्य रहे मुलायम सिंह यादव का एम्स के डॉक्टरों का पैनल गठित कर इलाज कराने की मांग कराने की मांग की गई है। सुनील सिंह ने मुलायम के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है।
अगले पेज पर देखिये पूरी खबर और क्या-क्या कहा:
[/nextpage]
[nextpage title=”bayan” ]
लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया बयान
- लोकदल ने उन्हें घर के अंदर परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा नजरबंद कर हानिकारक दवाएं दिए जाने का आरोप लगाए हुए यह मांग की है।
- मुलायम सिंह यादव की एम्स के चिकित्सकों का एक पैनल बनाकर स्वास्थ्य जांच करवाई जाए।
- पूर्व में आशंका जताई जा चुकी है कि मुलायम सिंह यादव को कहीं हानिकारक दवाओं का सेवन न कराया जा रहा है।
- पूर्व में मुलायम सिंह का अशुभ चाहने वालों की ओर से लगातार बयान दिए जा रहे थे कि नेताजी भूल जाते हैं और कुछ भी बयान दे देते हैं।
- इतना ही नहीं आ शुभचिंतकों ने पूर्व में कहा है भी है कि नेताजी से कोई कुछ भी करा लेता है।
- इससे यह प्रतीत होता है यह लोग चाहते हैं कि जनता एवं समर्थकों में मुलायम सिंह की अविश्वसनीयता निर्मित हो।
- यह बयान लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने दिया है।
- उन्होंने कहा कि बेहद नजदीक रहने वाले कुछ साथी लोग पार्टी हथियाने के बाद भी राजनीतिक लाभ नहीं पा रहे हैं।
- इसलिए नेताजी के विरुद्ध साजिश रच रहे हैं और उनके वोट बैंक को चुनौती चुनावी फायदे में परिवर्तित करने का प्रयास कर रहे हैं उपरोक्त परिस्थितियों से प्रतीत होता है कि मुलायम सिंह यादव को कोई ऐसी दवाई दी जा रही है।
- जिससे नेताजी के स्वास्थ्य और मानसिक स्तर पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
एम्स के चिकित्सकों का पैनल बनाकर स्वास्थ्य की हो जांच
- लोक दल यह मांग करता है कि अपने संस्थापक सदस्य मुलायम सिंह यादव का एम्स के चिकित्सकों का पैनल बनाकर स्वास्थ्य जांच की जाए इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए ऐसा पुख्ता प्रबंध किया जाए ताकि कोई जनहानि ना हो।
- लोकदल के संस्थापक चौधरी चरण सिंह ने मुलायम सिंह यादव को अपना बारिश घोषित किया था।
- आज औपचारिकतावश मुलायम सिंह यादव भले हैं समाजवादी पार्टी के संरक्षक हैं लेकिन लोक दल उन्हें परिवार का सम्मानित बुजुर्ग और अभी नहीं समानता है।
- इसलिए आज से लोकदल अपने बुजुर्ग नेता की मौजूदा हालत के प्रति बेहद चिंतित है।
- पहले भी आशंका व्यक्त की जा चुकी है कि मुलायम सिंह यादव की परिस्थितियां जयललिता,
- कांशीराम जैसी ना हो जाए ऐसी प्रबल संभावना है कि मुलायम सिंह अपने नज़दीकी समझे जाने वाले लोगों द्वारा नजर बंद किए गए हैं।
- उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है यही कारण है आए दिन मुलायम सिंह यादव का बयान भी बदला जा रहा है।
- इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि आस-पास के घुटन भरे माहौल का असर उनके मानसिक मस्तिष्क पर भी पढ़ रहा होगा।
[/nextpage]