उपस्थित भीड़ का अभिवादन कर सम्बोधन शुरू किया
- यह देश के बारे में सोचने का चुनाव है
- भाजपा की सरकार बनने के बाद दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा
- एक नहीं अनेक योजनाओं के माध्यम से मोदी जी ने देश आगे बढ़ाने का कार्य किया
- मोदी जी ने योग को भारत के नाम पर पेटेंट करा दिया,
- दुनिया मे योग का जब कभी नाम आएगा भारत को याद किया जाएगा
- जब मोदी जी ने सफाई कर्मचारी का पैर धो रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि सुदामा का पैर भगवान कृष्ण धो रहे हों
- मोदी जी ने गरीबों को आवास, शौचालय, गैस बिजली और किसानों को 6 हजार सालाना देने का कार्य किया,
- बिना जाति देखे सबको उपलब्ध कराया बुनियादी सुविधाएं,
- हमारा देश मजबूत होगा तभी हम भी मजबूत हो पायेगा
- मोदी जी की एक ही जाति है गरीब
हाथी का बच्चा नेता है, हाथी ने पिछली बार अंडा दिया था, मतलब एक भी वोट हाथी को नहीं मिले,
- इस बार भी आप सभी को ऐसा करना है
- हमने एन्टी रोमियो स्क्वाड, एन्टी भू माफिया बनाये अवैध बूचड़खाने बन्द कराये,
- गौ माता को कटने नहीं देंगे अवैध बूचड़खानों को चलने नहीं देंगे
- पूरे प्रदेश में 4 लाख गौशाला है,
- कनौज में सभा मे घुसे नन्दी को लेकर बोले अब तो नन्दी भी जा रहा है सपा के सभा,
- नन्दी बाबा कहते है ये कसाइयों का मित्र है उनकी सभा होने नहीं देंगे
- किसानों को पहले से दोगुना पैसा मिल रहा है
- बहन जी ने अपना आलीशान भवन बनवा दिया और गरीबो को कुछ नहीं दिया,
- बबुआ तो टोटी चुरा कर भाग गए
- पहले यूपी में बिजली की जाति एवं धर्म होता था,
- पहले सिर्फ ईद और क्रिशमश में बिजली रहती थी,
- सैफई में दूसर बिजली और फाजिलनगर में दूसरी बिजली अब सबको एक समान बिजली मिलती है,
- छः चरणों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी यूपी में दंगा का एक तिनका नहीं मिला और बंगाल में रोज उपद्रव हो रहा है
- शासन कैसे चलता है यह भाजपा अन्य दलों को सिखाती है
- एलेक्शन कमीशन ने जय बजरंगबली बोलने पर रोक लगाई तो मैंने बजरंग बली के हर मन्दिर का दर्शन किया
- जो मुकदमे आतंकवादियों पर लगे थे उसे सपा सरकार हटाने की चेष्टा रखती है
- हमने तय किया है हर साल एक चीनी मील लगाएंगे और नौजवानों को नौकरी देंगे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें