बलिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान :-
- विपक्ष की हताशा साफ-साफ दिख रही,
- विपक्ष की गालियों को उपहार मानता हूं,
- जनता हर गाली का जवाब देगी,
- गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा,
- बुआ-बबुआ से ज्यादा मैं मुख्यमंत्री रहा,
- मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं,
- मैंने कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया,
- मैं अतिपिछड़ी जाति का हूं,
- मैंने देश को अगड़ा किया है,
- मैंने जाति पूछकर काम नहीं किया,
- मैं न जाति के नाम पर लेता हूं, न देता हूं, मैं देश के लिए वोट मांगता हूं,
- जयप्रकाश नारायण की धरती पर आया हूं,
- मैं नहीं चाहता की विरासत में पिछड़ापन मिले,
- पिछड़ेपन की स्थिति को बदल रहा हूं,
- बदलाव के लिए जनता का साथ चाहिए,
- सपा-बसपा के कार्यकर्ता सिर फोड़ रहे थे,
- कपड़ा फाड़ रहे हैं दोनों के कार्यकर्ता,
- अभी तो चुनाव का परिणाम आना बाकी है,
- मेरी एक ही जाति है गरीबी,
- रसोई में महिलाओं को धुएं से जूझते देखा,
- पैसे के अभाव में गरीब को मरते देखा,
- गरीबी ने जीवनभर के सबक दिए,
- गरीबों के लिए सरकार ने योजनाएं चलाई,
- बिजली, गैस कनेक्शन मुफ्त दिए,
- आयुष्मान योजना से गरीबों का इलाज,
- 2022 तक हर गरीब को पक्का मकान,
- गरीब को पेंशन की योजना बनाई,
- सामान्य वर्ग के लोगों को 10% आरक्षण दिया,
- ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया-PM
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”8″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें