पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ही होगा यूपी में लोकसभा का चुनाव: योगी
लखनऊ। जैसे जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही प्रदेश में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है। इन्ही राजनैतिक गतिविधियों में प्रतिदिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इन सभी के बीच उत्तर प्रदेश की राजनैतिक का चुनाव बड़ा ही अहम व दिलचस्प होती नजर आ रही है। उनकी सरकार बाकी पार्टियों की तुलना में किसानों के सबसे ज्यादा सोचती है और उनके लिए क्रमबद्ध रहती है। मंगलवार शाम अपने सरकारी आवास पर पत्रकारो से वार्तालाप के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उपचुनाव व विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों के आधार पर होते है।
- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
- उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे पीएम के नाम से अगर यूपी में चुनाव लड़ेंगे तो 100% चुनाव में जीत हासिल कर सकेंगे।
- वही उन्होंने किसानों के लेकर कहा कि उनकी सरकार किसानों के हितेषी सरकार है।
- साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने गठबंधन के खिलाफ अच्छी रणनीति तैयार कर ली है।
- और उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी 2019 में वर्ष 2014 के हुए चुनाव से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
- जबकि आम चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों के आधार पर। इस बार केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां ही उनका मुख्य मुद्दा होगा।
- पत्रकारो द्वारा पूछे जाने पर कि वह प्रदेश में काम कर रहे है।
- क्या अपनी उपलब्धियों के साथ वे चुनाव में उतरेंगे।
- तो सीएम ने जबाव दिया कि प्रदेश में चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम से ही होगा।
संवैधानिक तरीके से ही होगा अयोध्या मंदिर का निर्माण
जब सीएम योगी से पत्रकारो ने मंदिर निर्माण के बारे जानकारी लेनी चाही तो सीएम योगी का कहा, कि वे अयोध्या मंदिर का निर्माण संवैधानिक दायरे में ही रह कर करेंगे। देर सही पर अंधेर नही। जो भी कदम उठाना होगा सभी के हित में संवैधानिक रूप से ही लिया जाएगा। भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि जो हमने अभी कहा है। अयोध्या मंदिर के बारे में प्रधानमंत्री ने भी सारी बाते पूर्व में ही स्पष्ट कर दी है।
अफसरों की कमी के चलते जूझ रहा प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अफसरों को लेकर कहना है कि प्रदेश में इस समय अफसरों की कमी है जिसके चलते उनकी सरकार तमाम समस्यायों व परेशानियों से जूझ रही है। अभी सचिव व विशेष सचिव के काफी पड़ खाली है वही पुलिस में भी आईजी के पद भी खाली होने के कारण मंडल मुख्यालयों पर एडीजी की तैनाती की गई है।
- 350 तहसीलों के लिए एसडीएम भी पर्याप्त संख्या में नही है।
- 50 फीसदी से ज्यादा ब्लॉक के लिए लिए खंड विकास अधिकारी भी नही है।
- संख्या में कमी के कारण एक- एक बीडीओ को दो- दो या उससे भी अधिक ब्लॉक का चार्ज देना पड़ा है।
- हालांकि सुधार किया जा रहा है लेकिन सुधार में देरी लग्न स्वाभाविक है।
निजी सचिव की जांच में दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय में 3 निजी सचिवों के स्टिंग के माध्यम से हुए भ्रष्टाचार खुलासे में अपना बयान दिया है कि तीनों निजी सचिवों के रिश्वत मांगे जाने वाले प्रकरण में उनके वीडियो सामने आने पर ही सरकार ने एसआईटी गठित कर प्रारम्भिक कार्यवाही शुरू कर चुकी है।
- वही निजी सचिव के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि कोई पुनरावर्ती न कर सके।
- तबादले में निजी सचिवों की कोई हैसियत नही है।
- नीति के तहत ही प्रत्येक तबादला किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार में जेलों में नही है कोई माफियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में किसी भी जेल में कोई माफियां नही है। इसके प्रति सरकार वेहद सजग व सख्त है। और उनकी सरकार में अपराधियों पर भी काफी लगाम कस रखी है। उनकी सख्ती के कारण ही ये सभी सम्याओं से उन्हें निजात मिल पा रही है। यही कहते हुए उन्हों के यह भी कहा कि माफियागिरी पर वे काफी हद तक लगाम लग चुके है। पहले लोग माफिया के साथ मिलकर व्यापार करते थे जो अब उनकी सरकार की सख्ती के कारण बिल्कुल खत्म हो चुका है।
रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]