चुनाव का माहौल है हर तरफ गहमागहमी है। वही चुनाव को देखते हुए लोगों की राय भी जरूरी है ।आखिर कौन बनेगा इस बार पीएम।
- विकास की नीव बढ़ता देख हर तरफ बीजेपी की ही गुणगान है लेकिन कुछ ऐसे मुद्दे हैं जहां बीजेपी को छोड़ अन्य पर भी लोग मेहरबान है।
- चलिए आइए चलते हैं जौनपुर में और जानते हैं लोगों से 2019 के इलेक्शन को लेकर क्या है उनकी राय।
कौन बनेगा 2019 में प्रधानमंत्री राहुल या मोदी:-
- आगामी लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नही है और सियासत भी काफी तेज है।
- इन 4 सालों में जौनपुर मेंं कितना विकास हुआ है तो चलिए देखते है क्या है।
जौनपुर की जनता का हाल।
- जौनपुर में कुल 6 तहसीलें है।
- जहा uttarpradesh.org की टीम बादलपुर तहसील क्षेत्र के बरौली गांव में पहुंची।
- लोगों से बातचीत की जहां पता चला यहां दो पार्टियों का बोलबाला है।
- इस गांव में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति और महिलाएं मैं से कुछ बीजेपी के सपोर्टर मिले।
- यानी के बीजेपी के कार्यकाल से हुए विकास से खुश देखें तो।
- कुछ इनके कार्यकाल से नदारद रहे।
- फिलहाल कुछ लोग ऐसे मिले जिन्होंने सपा को अपना मत देने की बात कही।
रिपोर्ट : तन्मय बरनवाल
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यूपी की ताजा खबरे ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”8″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें