- कैराना के सरकारी अस्पताल का हाल इन दिनों बुरा है।
- सरकारी अस्पताल थमा रहा सिर्फ पर्ची, इलाज के लिए भटक रहे मरीज।
- स्टाफ नदारद, डाॅक्टरों की धींगामुश्ती से समय पर नहीं मिल रहा इलाज।
- रोज-रोज डाॅक्टरों के नदारद रहने से तीमारदार भी चिंतित है।
- स्टाफ की लापरवाही मरीजों की जान पर भारी पड़ती दिख रही है।
- चिकित्सक को अनुपस्थित पा कर मरीजों ने हंगामा भी किया।
- हंगामे के दौरान व बाद तक भी चिकित्सा अधीक्षक भी वहां से नदारद ही रहे।
- इलाज के लिए मरीजों व तीमारदारों को घंटों तक चिकित्सकों की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है।
- डाॅक्टरों की उदासीनता से मरीजों की जान भी खतरे में पड़ती दिख रही है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी भी इस ओर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
शामली से आकाश मलिक की रिपोर्ट
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”शामली न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]