उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे में आए दिन सुर्ख़ियों में बने ही रहते है। ऐसा ही कुछ बीते दिन झांसी में हुआ। बीते दिन उत्तर प्रदेश के झांसी जिले एक लेडी इंस्पेक्टर ने अपने ही थाने में जमकर बवाल किया।
तरक्की देकर बनाया गया था इंस्पेक्टर :
- कल के दिन एक महिला इंस्पेक्टर ने थाने में अपना उग्र रूप दिखाया।
- उसने थाने का गेट, वहाँ लगी लाइट्स और बिजली के तार उखाड़ फेंके।
- इसके अलावा उसने थाने में लगा जनरेटर का कनेक्शन भी निकाल दिया।
- वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की बहुत कोशिशें की।
- मगर जैसे ही कोई पुलिसकर्मी आगे बढ़ता, लेडी इंस्पेक्टर हाथ में जूता निकालकर मारने की धमकी देने लगती थी।
- अपने थाना क्षेत्र में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर इस महिला इंस्पेक्टर का नाम रंजना गुप्ता है।
- थाने पर करीब 30 मिनट नौटंकी करने के बाद वह वहां से चली गयी।
- इस मामले पर एसएसपी अब्दुल हमीद ने एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता और एक अन्य महिला एसओ को तलब किया है।
- आपकों बता दें कि रंजना गुप्ता हाल ही में प्रोमोट होकर इंस्पेक्टर बनी हैं।
यह भी पढ़े : अब समय आ गया है कि, बातचीत नहीं चेतावनी दी जाये- जनरल जीडी बक्शी
बिजली कनेक्शन कट जाने से थी नाराज :
- जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही रंजना का तबादला क्राइम ब्रांच में हुआ था।
- थाने से ट्रांसफर होने के बावजूद उन्होंने अपना सरकारी आवास नहीं छोड़ा था।
- इसी के चलते अधिकारियों ने उसके घर की बिजली काट दी थी।
- इस बात को लेकर वह बहुत गुस्से में थी और थाने जाकर उसने नौटंकी शुरू कर दी।
- जब इस पर रंजना गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया।
यह भी पढ़े : यूपी पुलिस में हो रही शहीदों की बेकदरी, दर-दर भटक रही है शहीद की पत्नी