शहर भर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों और आधुनिक तकनीकों जे बावजूद अपराधियों को न पकड़ा पाना पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहा है।
राजधानी में बेखौफ हुए बदमाशों से राजधानी पिछली चार दिनों में थर्रा गई है। अपराधियों पर एसएसपी मंजिल सैनी लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहीं हैं। रात्रि में चेकिंग और गस्त के आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश के निर्देशों के बाद भी खुद को हाईटेक होने का दावा करने वाली लखनऊ पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाना में नाकाम साबित हो रही है। नतीजन बदमाश शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी लगातार तांडव मचाये हुए हैं। शहर भर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों और आधुनिक तकनीकों जे बावजूद अपराधियों को न पकड़ा पाना पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहा है। इस सप्ताह पुलिस को बदमाशों ने खूब चुनौती दी अब देखना होगा कि सप्ताह की समाप्ति तक पुलिस कितना नियंत्रण कर पाती है।
-10 अक्टूबर 2016 को प्रधानमंत्री के आने की तैयारी में ऐशबाग रामलीला मैदान के निकट चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक चौबद बंदोबस्त का दावा पुलिस प्रशासन व एसपीजी कर रही थी। वहीं रामलीला मैदान से कुछ दूरी पर नाका थाना क्षेत्र में डॉ. अमित मौर्या को गाड़िया पार्क करने के विवाद में जिम संचालक ने गोली मारकर सनसनी मचा दी।
-हजरतगंज जैसे पॉश इलाके में स्थित राज्यपाल रामनाईक के सरकारी निवास राजभवन में पीता बरखेड़ा राजाजीपुरम का रहने वाला सूरज सिंह मीडिया में हाईलाइट होने के कारण बैग में देशी तमंचा लेकर पहुँच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया।
-11 अक्टूबर 2016 को पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने बावजूद आलमबाग थाना क्षेत्र के भिलावां में बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौतिया देते हुए प्रदीप कुमार की दुकान में शटर काटकर चोरी करके सनसनी मचा दिया और पोलिसे चोरों की आज तक खाक नहीं छान पाई।
-12 अक्टूबर 2016 को चिनहट इलाके में बेखौफ बदमाशों ने मां की मौत के बाद घर जा रहे आशीष कुमार से ऑटो में बैठकर 18 हजार रुपये की लूट कर सनसनी मचा दी। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा।
-राजधानी के गुडंबा, मोहनलालगंज और पारा थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात बेखौफ चोरों ने जमकर तांडव मचाया। चोरों ने कई घरों को निशाना बनाते हुए नगदी, जेवरात और घरेलू सामान पार कर दिया। जब घरवालों ने यह देखा तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
गुडंबा थाना क्षेत्र के डी 1/37 निवासी अजय धवन ने बताया कि वह घर में पत्नी ममता धवन के साथ रहते है। बीती रात लगभग 10:30 बजे खाना खाकर अजय अपनी पत्नी संग गोमतीनगर निकल गए थे। रात करीब 12:30 पर जब वह वापस आये तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे 30 हजार रुपये नगद व लगभग दो लाख कीमत के जेवर गायब थे।
वहीं मोहनलालगंज के मऊ गांव में देर रात चोरो ने जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर दस हजार रुपये की नगदी व लगभग पन्द्रह हजार रूपये कीमत का सामान पार कर दिया जब चोरों को आहत सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ाया तो चोर बाइक माैके पर छोड़कर भाग गए। दुकानदार की सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है। इसके अलावा पारा के बुद्धेश्वर चौराहे के पर पुलिस पिकेड से मात्र 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने 4 दुकानों में लाखों की चोरी कर ली और पुलिस सोती रही। पुलिस ने इन सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्तों ने घर से बुलाकर कर दी दोस्त की हत्या
ठाकुरगंज इलाके में नौशाद का 16 वर्षीय पुत्र मो. अमन घर पर रहकर ही थोड़ा बहुत काम करता था। बताया जाता है वह नशे का आदी भी था। अमन के पिता नौशाद का आरोप है कि उसके दोस्त परवेज, फैसल इस्माईल उसे घर से बुलाकर ले गए और जहरीला पदार्थ पिलाकर उसके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। जब देर तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव रखकर बालागंज चौराहे पर आरोपितों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
-13 अक्टूबर 2016 को मलिहाबाद इलाके में दो तमंचाधारी बदमाशों ने बारात से लौट रहे कोटेदार और उसकी पत्नी को ओवरटेक करके रोक लिया और कनपटी पर तमंचा सटाकर बीस हजार रुपये की नगदी और करीब एक लाख तीस हजार रुपये के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।
प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या
मड़ियांव इलाके में मुहर्रम की रात प्रेम प्रसंग के चलते मूलरूप से जनपद हरदोई के अतरौली थानाक्षेत्र के भरावन गांव निवासी पप्पू सिंह बहेलिया का 21 वर्षीय पुत्र धीरज का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने कत्ल में प्रयोग किया गया चापड़ भी बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने जांच शुरू की है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
शहर मेंआ एक महिला कप्तान के होने के बावजूद यहां महिलाएं भैया सुरक्षित नहीं हैं। शहर से लकरा ग्रामीण इलाकों में भी आये दिन महिलाओने और लड़कियों से बलात्कार हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि पोलिसे सभी घटनाओं पर काम कर रही है जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे भेजी जायेंगे।