Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रभु श्री राम ने धारण किया 5 किलो का भव्य मुकुट, कीमती रत्नों से है सुशोभित

Lord Shri Ram wore a grand crown adorned with precious gems.

Lord Shri Ram wore a grand crown adorned with precious gems.

प्रभु श्री राम ने धारण किया 5 किलो का भव्य मुकुट, कीमती रत्नों से है सुशोभित

 

लखनऊ की प्रसिद्ध बीके सर्राफ की डिज़ाइनर उर्वी बंसल ने किया डिज़ाइन, श्री जानकी महल ट्रस्ट को किया भेंट

अयोध्या में भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह का उल्लास अपने चरम पर है। रामनगरी में हर ओर राम विवाह की धूम है, और श्रद्धालु भगवान के इस पावन उत्सव में भावविभोर होकर शामिल हो रहे हैं। मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ राम भक्त नाचते-गाते नजर आ रहे हैं।

इस खास मौके पर प्रभु श्री राम और माता सीता का अलौकिक श्रृंगार चर्चा का केंद्र बना हुआ है। श्री राम ने 22 कैरेट सोने से बना पांच किलो का भव्य मुकुट धारण किया है, जिसे लखनऊ की प्रसिद्ध ज्वेलरी डिज़ाइनर उर्वी बंसल ने डिज़ाइन किया है। उर्वी ने बताया कि इस मुकुट को बनाने में करीब दो महीने का समय लगा और इसे प्रभु राम और माता सीता की प्रिय रत्नों से सजाया गया है। मुकुट के केंद्र में सूर्य देव की आकृति बनाई गई है, जो भगवान राम के सूर्यवंशी होने का प्रतीक है।

उर्वी बंसल ने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे प्रभु राम और माता सीता के लिए गहने डिजाइन करने का अवसर मिला।”

दिल्ली से आए विशेष वस्त्र, मुकुट ने बढ़ाई शोभा
राम-जानकी के विवाह के लिए विशेष वस्त्र दिल्ली से मंगवाए गए हैं। मुकुट की अद्भुत डिज़ाइन और इसकी भव्यता ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस आयोजन में दूर-दूर से आए राम भक्त अपने उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हो रहे हैं।

राम बारात की तैयारी और नगर निगम की व्यवस्था
राम बारात के मार्ग पर नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाया है। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने कहा कि राम बारात के लिए मार्ग की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल जैसी सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा, “यह अयोध्यावासियों के लिए एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है।”

रामनगरी में चारों ओर उत्सव का माहौल है, और श्रद्धालु इस पावन अवसर को देखकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। भगवान श्री राम और माता सीता का यह भव्य विवाह समारोह अयोध्या को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रोशनी से भर रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए  Twitter पर फॉलो करें

Related posts

बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, लूट का विरोध करने पर मारी गोली, दोनों को हालत गंभीर, अस्पताल रेफर, दुकान से घर लौट रहे थे दोनों बाप-बेटे, फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार, सिविल लाइन के न्यू मोहनपुरी की घटना।

Desk
7 years ago

कोड़रा में सीएम का बयान, 1090 से महिलाओं और बेटियों को मिल रही मदद!

Divyang Dixit
8 years ago

मॉडर्न बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Short News
6 years ago
Exit mobile version