उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ दागदार वर्दीधारी भले ही अपने कारनामों से खाकी और महकमें को शर्मसार कर रहे हों लेकिन कुछ नेक दिल पुलिसवाले अपनी कुछ खास वजह से हमेशा चर्चा में रहकर वाहवाही बटोरते रहते हैं। ताजा मामला सीतापुर जिले के पिसांवा थाने का है। यहां के दो प्रेमियों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं।
लेकिन परिवार वालों को ये मंजूर नहीं था। परिवार वालों की अड़चने देख दोनों कोई गलत कदम उठा सकते थे। लेकिन दोनों प्रेमियों ने ये बात थाने पहुंचकर कोतवाल को बताई। कोतवाल ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए थाने के भीतर दोनों प्रेमियों की शादी करवा दी। थानेदार की इस मानवीय संवेदना के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं सभी थानाध्यक्ष को इस नेक काम के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं।
पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच हुआ था प्यार
- दरअसल पिसावां थाना प्रभारी जय शंकर सिंह ने अपने प्यार को पाने के लिए बेताब एक प्रेमी जोड़े की थाने में शादी करवा दी।
- इस शादी में पुलिसकर्मी बाराती बनें और दोनों प्रेमी जोड़ों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डालकर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने का वचन लिया।
- लड़का और लड़की ने थाना प्रभारी से साथ रहने की बात कही थी।
- थाना प्रभारी ने बताया कि चौकानिया गांव का रहने वाला अंकित कुमार (21) बीए का छात्र है।
- वहीं पिसावां की रहने वाली साढ़े उन्नीस वर्षीय पूजा देवी इंटर की छात्रा है। दोनों की पढ़ाई के दौरान दोस्ती हुई थी।
- धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं।
- उन्होंने बताया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
- दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले इससे तैयार नहीं थे।
- थाना प्रभारी ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए लड़के और लड़की के घरवालों से संपर्क किया और उन्हें थाने बुलाया।
- घरवाले शादी करने लिए कतई तैयार नहीं थे।
- थाना प्रभारी ने गांव के लोगों और उनके रिश्तेदारों से संपर्क कर बात की और घरवालों को शादी के लिए तैयार कर लिया।
- इसके बाद दोनों प्रेमियों की थाने के भीतर ही शादी करवा दी।
- प्रेम विवाह के बाद दोनों काफी खुश हैं दोनों को पुलिस के साथ ही उनके घरवालों ने भी आशीर्वाद दिया।
…ताकि कोई गलत कदम न उठा लें
- थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमियों के दिल का दर्द समझते हुए उन्होंने घरवालों को काफी मशक्कत के बाद मनवा पाया।
- प्रेमिका पूजा कुछ दिन पहले प्रेमी के साथ घर से चली गई थी।
- इसके बाद इनके घर के लोग परेशान थे।
- घरवाले एक दम शादी करने को तैयार नहीं थे।
- लेकिन अगर ये शादी ना कराई जाती तो शायद दोनों कोई गलत कदम उठा सकते थे।
- उन्होंने थाने के भीतर ही शादी का पूरा इंतजाम करवाया।
- दोनों की शादी करवाने के बाद उन्हें आशीर्वाद दिया।
- इस दौरान थाने के पुलिसकर्मी और प्रेमियों के घरवालों ने भी नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
- बता दें कि प्रेमी जोड़ों के अंदर पुलिस का खौफ काफी रहता है।
- लेकिन यहां इस थाने में प्रेमी जोड़े डरे नहीं बल्कि खुद को सुरक्षित महशूस कर रहे थे।
- थाने के अंदर दो प्रेमी जोड़ों ने विवाह रचाया और शादी के गवाह परिवार के लोगों के साथ थानेदार सहित सभी पुलिसकर्मी बने और सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद भी दिया।