Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रेमी युगल ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या -रेलवे ट्रैक पर पड़े पाए गए दोनों के शव

lover-couple-commits-suicide-by-coming-under-train

lover-couple-commits-suicide-by-coming-under-train

प्रेमी युगल ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या -रेलवे ट्रैक पर पड़े पाए गए दोनों के शव

 

हरदोई में प्रेमी युगल ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या
-रेलवे ट्रैक पर पड़े पाए गए दोनों के शव
-दोनों ही थे अलग अलग जाति के घर वालों को रिश्ते से था परहेज
-आंझी-शाहाबाद के नारायण पुरवा रेलवे क्रासिंग की घटना
-परिजन अभी दोनों के प्रेम प्रसंग की बातों से कर रहे इन्कार
-पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
-सभी विन्दुओं पर पड़ताल कर रही है पुलिस

हरदोई में साथ-साथ जीने और साथ-साथ मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी और उसकी प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूद कर मौत को गले लगा लिया। इस तरह ज़िंदगी को तमाम करने की खबर सुन कर हर कोई सन्न रह गया। इस तरह रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन के बगल में नारायण पुरवा रेलवे क्रासिंग पर हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में ले कर छान-बीन शुरू कर दी है।

शाहाबाद कोतवाली के नगला भगवान निवासी उमाकांत दीक्षित का 20 वर्षीय पुत्र हर्षित दीक्षित पढ़ाई कर रहा था। जबकि शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला खत्ता जमाल खां निवासी विमल कश्यप की 18 वर्षीय पुत्री मीनू नगला भगवान में रहने वाले अपने मामा सियाराम के यहां रह रही थी। आस-पड़ोस रहते-रहते दोनों में कब प्यार हो गया।इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ गया कि उन्होंने साथ-साथ जीने और साथ-साथ मरने की कसम खा ली। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों शादी के लिए एक-दूसरे से हां कर चुके थे, लेकिन जाति की बंदिशों के चलते उन्होंने कोई ऐसा कदम नहीं उठाया, जिससे उनके घर वालों को बे-इज़्ज़त होना पड़ता।इसीलिए बगैर कसम टूटे दोनों साथ-साथ रहने का फैसला कर रविवार की रात में चुप-चाप घर से निकल पड़े और आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन की नारायण पुरवा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंच कर सामने से आ रही ट्रेन की आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। सोमवार की सुबह वहां दोनों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।शिनाख्त होने के बाद हर्षित और मीनू के घर वालों को इसकी खबर दी गई। हालांकि अभी दोनों के घर वाले प्रेम-प्रसंग की बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से छान-बीन की जा रही है।

Report – Manoj

Related posts

भाजपा नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार।

Desk
3 years ago

कासगंज पहुंचने से पहले पुलिस द्वारा रोके गए उपेन्द्र सिंह, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह मिलना चाहते थे चन्दन के परिजनों से, प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में जा रहा था सात सदस्यीय जथ्था, चन्दन गुप्ता के परिजनों से मिलने जा रहा था कांग्रेस का जथ्था, मिरहची थाने पर पुलिस ने रोका कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह को.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पिता ने दिया बेटी को जहर, करना चाहता था पत्नी का सौदा!

Kumar
9 years ago
Exit mobile version