प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी का पुलिस ने किया ऑपरेशन लगड़ा के तहत हाफ एनकाउंटर।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-18-at-11.05.40-AM.mp4?_=1प्रेमिका ने अपने प्रेमी से बात करना बंद किया तो नाराज प्रेमी ने पहले मनाने की कोशिश की जब बात नहीं बनी तो अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। अब पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि जालौन के एट क्षेत्र के गांव ऐंधा की रहने वाली रोशनी पुत्री राम लखन पटेल की कल परीक्षा से लौटते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या करने की खबर से जिले में हड़कंप मच गया था। छात्रा के परिजनों ने राज अहिरवार व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था
पुलिस कप्तान इरोज़ राजा के मुताबिक मृतक छात्रा रोशनी का राज अहिरवार नामक युवक से 1 साल पहले प्रेम-प्रसंग हुआ था। इस बीच दोनों की मुलाकात जारी रही लेकिन पिछले 2 महीने से किसी बात को लेकर रोशनी और राज में विवाद इतना बढ़ा कि रोशनी ने राज से बात करनी बंद कर दी। बताया जाता है कि इस दौरान राज ने कई बार रोशनी को मनाने की कोशिश की। रोशनी के नाराज रहने से राज ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर कल दिनदहाड़े रोशनी की हत्या कर दी थी
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तथा सूत्रों के आधार पर इस घटना का खुलासा करते हुए राज को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस बताया जाता है कि जब पुलिस राज को घटना में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट तथा असलाह बरामद करने के लिए लेकर जा रही थी तभी उसने इंस्पेक्टर की पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की। जिस पर जवाबी फायरिंग में राज अहिरवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा इस घटना के खुलासे पर कस्बे के लोगों ने प्रशंसा की