Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी का पुलिस ने किया ऑपरेशन लगड़ा के तहत हाफ एनकाउंटर।

lover-who-killed-his-girlfriend-was-half-encountered-by-the-police-under-operation-lagda

lover-who-killed-his-girlfriend-was-half-encountered-by-the-police-under-operation-lagda

प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी का पुलिस ने किया ऑपरेशन लगड़ा के तहत हाफ एनकाउंटर।

प्रेमिका ने अपने प्रेमी से बात करना बंद किया तो नाराज प्रेमी ने पहले मनाने की कोशिश की जब बात नहीं बनी तो अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। अब पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि जालौन के एट क्षेत्र के गांव ऐंधा की रहने वाली रोशनी पुत्री राम लखन पटेल की कल परीक्षा से लौटते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या करने की खबर से जिले में हड़कंप मच गया था। छात्रा के परिजनों ने राज अहिरवार व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था

पुलिस कप्तान इरोज़ राजा के मुताबिक मृतक छात्रा रोशनी का राज अहिरवार नामक युवक से 1 साल पहले प्रेम-प्रसंग हुआ था। इस बीच दोनों की मुलाकात जारी रही लेकिन पिछले 2 महीने से किसी बात को लेकर रोशनी और राज में विवाद इतना बढ़ा कि रोशनी ने राज से बात करनी बंद कर दी। बताया जाता है कि इस दौरान राज ने कई बार रोशनी को मनाने की कोशिश की। रोशनी के नाराज रहने से राज ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर कल दिनदहाड़े रोशनी की हत्या कर दी थी

पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तथा सूत्रों के आधार पर इस घटना का खुलासा करते हुए राज को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस बताया जाता है कि जब पुलिस राज को घटना में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट तथा असलाह बरामद करने के लिए लेकर जा रही थी तभी उसने इंस्पेक्टर की पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की। जिस पर जवाबी फायरिंग में राज अहिरवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा इस घटना के खुलासे पर कस्बे के लोगों ने प्रशंसा की

Related posts

थर्ड डिग्री देकर बेटे को बाप का हत्यारा साबित करने में जुटी पुलिस.

Kamal Tiwari
8 years ago

लखनऊ-राज्य निर्वाचन आयुक्त- 5 बजे के बाद प्रचार बंद

kumar Rahul
7 years ago

विक्रम कोठारी देश छोड़कर भाग सकते हैं, विक्रम कोठारी का पासपोर्ट अब तक जब्त नहीं, कोठारी पर 5000 करोड़ का बैंक लोन है, डिफाल्टर हुए कोठारी, कर्ज नहीं चुका रहे, 5 सरकारी बैंकों का 50 अरब खा गए हैं, RBI ने इलाहाबाद बैंक को नोटिस दिया, कोठारी अपने घर और फैक्ट्री में मौजूद नहीं. 

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version