थलसेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक (डीजीएमएस-आर्मी) ले. जनरल बिपिन पुरी लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र (amc centre) एवं काॅलेज के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। आर्मड फोर्सेज मेडिकल कालेज के छात्र रहे ले. जनरल बिपिन पुरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पीडिएट्रिक सर्जन हैं। 01 जून 2017 को डीजीएमएस आर्मी का पदभार ग्रहण करने के पश्चात ले. जनरल बिपिन पुरी का यह पहला लखनऊ दौरा था।
बलिया में सिपाही ने किशोरी से जबरन किया बलात्कार
शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
- इस दौरान ले. जनरल बिपिन पुरी ने एएमसी सेन्टर एवं काॅलेज के ‘युद्ध स्मारक’ पर माल्यार्पण कर उन वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
- जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वाेच्च बलिदान कर दिया।
- ले. जनरल पुरी ने केन्द्र एवं कॉलेज के कई प्रशिक्षण स्थापनाओं का भ्रमण किया और सेन्टर के प्रशिक्षु युवा चिकित्सा सैन्यधिकारियों एवं जवानों से भी रूबरू हुए।
अखिलेश की ‘बीजेपी चलाती है थाने’ वाली बात हुई सच!
- इस दौरान ले. जनरल ने लखनऊ छावनी स्थित विभिन्न चिकित्सा इकाईयों का भी भ्रमण किया और वहां पर सैन्याधिकारियों को संबोधित किया।
- अपने संबोधन में ले. जनरल पुरी ने सशस्त्र बल कर्मियों एवं उनके आश्रितों को दी जा रही उच्च गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।
अब पीएम मोदी के लापता होने का पोस्टर वॉयरल
- ले. जनरल पुरी ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए सेना चिकित्सा कोर द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेना में उच्च कोटि के शैक्षणिक अवसर उपलब्ध हैं।
- ले. जनरल बिपिन पुरी ने कहा कि युद्ध एवं शांति दोनों ही परिस्थितियों में सेना चिकित्सा कोर बेहतर चिकित्सा सेवाएं (amc centre) उपलब्ध कराने में सदैव तत्पर है।
प्लाट में हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से हड़कंप
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें