लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते दिन शिक्षकों और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद आज राज्यपाल राम नाईक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ विवि के कुलपति एसपी सिंह से पूरे घटना क्रम की रिपोर्ट मांगी हैं. वहीं कुलपति एसपी सिंह ने इस मामले में आरोप लगाया कि इस विवाद में छात्रों के अलावा बाहरी अराजक तत्व शामिल थे.
लुटा और लुआक्टा शिक्षक संघ ने किया कार्य बहिष्कार:
राजधानी लखनऊ में कल छात्रों का आक्रोश और शिक्षकों से उनका विवाद चर्चा का विषय रहा. लखनऊ विश्वविद्यालय में 2 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे छात्र बीते दिन आक्रोशित हो गये और मामला गम्भीर हो गया. जिसके बाद छात्रों और शिक्षकों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.
#लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को हुई घटना को लेकर शिक्षकों ने सीएसपी सिंह से की मुलाकात. @lucknowpolice @Uppolice @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/t2dbzwByav
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 5, 2018
इस दौरान कई शिक्षक घायल हो गये. नाराज शिक्षकों ने काउंसलिंग रोक दी और कॉलेज बंद करवा दिया. वहीं अब इस मामले में शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएट कॉलेज टीचर एसोसिएशन (लुटा और लुआक्टा शिक्षक संघ) ने इस मामले में कार्य बहिष्कार का ऐलान किया हैं.
आज लुटा और लुआक्टा शिक्षक संघ ने एलयू परिसर में आम जनसभा की. इस दौरान शिक्षकों ने उपद्रवी छात्रों को रोकने और उनसे निपटने की रणनीति बनाई. उन्होंने इस बाबत कुलपति एसपी सिंह से भी मुलाक़ात की और घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की.
#लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी सिंह @dgpup से स्थानीय पुलिस की लापरवाही की शिकायत करने पहुंचे। दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग कर रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन। @lucknowpolice @Uppolice @DeepakKumarIPS2 @drdineshbjp @CMOfficeUP
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 5, 2018
इतना ही नहीं शिक्षक संघ ने पुलिस को भी इस मामले में लापरवाह बताया. उन्होंने एसएसपी, सीओ, स्थानीय थाना प्रभारी के खिलाफ भी कारवाई की मांग की है.
LU बवाल: HC ने वीसी एसपी सिंह सहित प्रॉक्टर और एसएसपी को किया तलब
डिप्टी सीएम से मिलेंगें शिक्षक संघ:
लुटा और लुआक्टा शिक्षक संघ इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलने वाले हैं. वे डिप्टी सीएम से मिल उपद्रवी छात्रों और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
इसके अलावा जल्द कार्रवाई न करने पर शिक्षक संघ आन्दोलन भी कर सकता है. वहीं प्रदेश के तमाम शिक्षक संस्थानों का आंदोलन को समर्थन मिला है.
बाहरी लोगों ने किया उपद्रव:
वहीं कुलपति एसपी सिंह ने कहा कि बीते दिन हुई घटना में बाहरी लोग शामिल हैं. उपद्रव करने वाले बाहरी अराजक तत्व थे, जिन्होंने विवी का माहौल बिगाड़ा.
#लखनऊ – @dgpup से मुलाकात करने पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को डीजपी ने दिया कार्यवाई का आश्वासन, आईजी रेंज करेंगे लखनऊ विश्वविद्यालय में हुए बवाल की जांच. @lucknowpolice @Uppolice @DeepakKumarIPS2 @drdineshbjp @CMOfficeUP
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 5, 2018