आज ही हमने उत्तरप्रदेश में आचार सहिता लागू होने के बावजूद राजधानी लखनऊ में चल रही निविदा प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया था. जिसमे करीब 105 करोड़ की निविदा प्रक्रिया का मामला सामने आया था. हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है.
बीजेपी ने कराई शिकायत दर्ज :
- 07 जनवरी 2017, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के समक्ष प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।
- प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से चुनाव अधिसूचना जारी होने के पश्चात् भी प्रदेश सरकार के दबाव में अधिकारियों द्वारा स्थानांतरण, नियुक्ति, साक्षात्कार, टेण्डर आदि प्रक्रियाएं जारी रखने की शिकायत की है।
- चुनाव आयोग को की गई लिखित शिकायत में 4 जनवरी के बाद बैक डेट में अभी भी आदेश निर्गत करने का उल्लेख किया गया है
- भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता का पालन कराकर असंवैधानिक कार्यों पर रोक लगाने तथा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
खबर विस्तार से : लखनऊ : आचार सहिंता लागू होने के बाद भी चल रही 105 करोड़ की निविदा प्रक्रिया!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें