अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तीन साल पहले के मुकाबले आधी रह गयी हैं। लेकिन इसका फायदा आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। पेट्रोल, डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी (aam aadmi party protest) के तमाम कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथों में लेकर जीपीओ हजरतगंज पर जोरदार प्रदर्शन कर पेट्रोलियम मंत्री के नाम का ज्ञापन प्रशासन के अधिकारी को सौपा और मांग की है कि सरकार तत्काल पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भारी कमी करें।

aam aadmi party protest

नेपाल बॉर्डर पर SSB ने 40 तलवारों का जखीरा किया बरामद

भाजपा को सिर्फ अपने चहेते उद्योगपतियों की फ़िक्र

  • जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने कहा कि, अपने आप को गरीब जनता की सरकार कहने वाली भाजपा को सिर्फ अपने चहेते उद्योगपतियों की फ़िक्र है।
  • वो देश के एक प्रतिशत अमीरों की सरकार बनकर रह गयी है और उसकी सारी नीतियाँ उन्हीं एक प्रतिशत लोगों पर केन्द्रित हैं।
  • गरीबों और मध्यवर्गीय परिवारों के लिए भाजपा की झोली में जुमलों और झूठे वादों के सिवा कुछ नहीं।
  • उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल किया है कि मंहगाई के मुद्दे पर संसद की कार्रवाई तक ठप करा देने वाली भाजपा की नैतिकता अब कहां (aam aadmi party protest) चली गयी।
  • महगाई को कम करने के वादे पर केंद्र में आई भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है।

पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जानिए क्यों

आम आदमी को लूटने जैसा काम कर रही भाजपा

  • पार्टी के जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कच्चे तेल का दाम 130 डालर प्रति बैरल था।
  • इसके बावजूद पेट्रोल और डीजल के दम कभी-भी क्रमशः 70 एवं 55 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा नहीं हुए।

वीडियो: युवक की मौत पर बवाल, ट्रक में लगाई आग

  • तब यही भाजपा के नेता बढ़ी हुई कीमतों को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे थे।
  • लेकिन आज कच्चे तेल के दामों में 55 प्रतिशत की कई होने के होने के बाद 49.89 डालर प्रति बैरल रह गया है।
  • इसके बावजूद भी लोगों को कच्चे तेल में हुई कम कीमतों का फायदा नहीं मिल रहा है और पेट्रोल 80 रुपये तथा डीजल 65 रुपये प्रति लीटर की दर से बेंचा जा रहा है।
  • जो की आम आदमी को लूटने जैसा है।

मुरादाबाद गैंगरेप: महिला के आरोप निकले फर्जी, युवकों के साथ होटल में जाते CCTV में कैद

सब्जी-दाल, राशन सब कुछ मंहगा

  • विधानसभा पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ नेता नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की गरीब जनता की किस हद तक अनदेखी कर सकती है।
  • इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि पेट्रोल की कीमतें लगातार बढती जा रही हैं और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।
  • पेट्रोल, डीजल की बढ़ी हुई कीमतें बढने से आम आदमी की सब्जी दाल राशन सब कुछ मंहगा हो गया है, लेकिन (aam aadmi party protest) सरकार को इसकी फ़िक्र नहीं है।

वीडियो: एक ही ट्रैक पर आईं तीन एक्सप्रेस ट्रेनें, टला बड़ा हादसा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें