राजधानी में चल रही अवैध कोचिंग सेन्टरों (lucknow: ABVP) के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय अशियाना में प्रदर्शन किया। इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने शहर में बिना पंजीकरण के चल रही कोंचिग को हटाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश कैडेट ताइक्वांडो टीम आगरा के लिए रवाना!
- इस दौरान मौजूद क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी ब्रज बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे मामले के लिए एक टीम गठित की जायेगी।
- जानकारी कर मनमानी फीस वसूलने वाले संचालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
यूपी STF ने 7 दिन में 13 खूंखार अपराधी किये गिरफ्तार!
ज्यादातर कोंचिंग बिना मानक के चल रहीं
- प्रान्त संगठन मंत्री सत्यभान सिंह ने कहा कि कोचिंग सेन्टर संचालक शासन द्वारा पंजीकृत संख्या से अधिक छात्रों को पढ़ा रहें।
- जिसमें शिक्षा कम भीड़ बढ़ोतरी हो रही है।
- ज्यादातर कोंचिंग मानक को बिना पूरे करे हुए चल रही है।
गायत्री मामले में 18 अगस्त को अगली सुनवाई!
- उन्होंने कहा कि हर गली कूचे में बगैर रजिस्ट्रेशन के खुले कोचिंग संस्थान में छात्रों को गुणवत्ता विहीन तथा आधी अधूरी शिक्षा ही मुहैया करा रहे हैं।
- यही नहीं आगामी हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के नजदीक आते ही शिक्षा माफिया सक्रिय देखे जा रहे है।
एकेटीयू के पूर्व रजिस्ट्रार यूएस तोमर बर्खास्त!
- बोर्ड परीक्षा का हौवा दिखाकर ये बच्चों से मनमानी फीस वसूलने से भी बाज नहीं आ रह है।
- विभाग संगठन मंत्री अभिलाष मिश्रा ने कहा कि लखनऊ में दर्जनों जगह में अधिकांश कोचिंग सस्थानों में शायद ही कोई मान्यता प्राप्त हो।
- वैसे तो ज्यादातर संस्थाएं विभाग के रहमोंकरम के चलते बगैर मान्यता के ही गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराने का दम भर रहे है।
- जबकि हकीकत यह है कि शिक्षा का बाजारीकरण कर महज अभिभावकों की जेब पर डाका डालने से ज्यादा कुछ भी नहीं है।
- उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों द्वारा चलाये जा रहे कोचिंग सेन्टरो पर तुरन्त कार्यवाई की जानी चाहिए।
- इस मौके पर राहुल बाल्मिकी, सत्यम गुप्ता, अश्वनी, विवेक सिंह मोनू, नीतिश, अंशुल, सर्वेश, बाबा हरदेव, आशुतोष, (lucknow: ABVP) गौरव, आदर्श, सुमित, अनिमेष, प्रशांत आदि मौजूद रहे।