राजधानी में एक बार फिर एसिड अटैक का मामला सामने आया. हैरानी की बात ये है कि ये महिला लगातार एसिड अटैक का शिकार होती रही है. लेकिन इस महिला को सुरक्षा देने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हुआ है. शनिवार शाम को महिला को किसी ने कॉल कर बाहर बुलाया था. महिला हॉस्टल से जैसे ही बाहर आयी, उसके चेहरे पर अज्ञात लोगों ने एसिड फेंक दिया.
पहले भी हो चुके हैं महिला पर जानलेवा हमले:
- एडीजी लखनऊ ने बताया कि महिला का चेहरा जल गयाहै और अभी वो बयान देने की स्थिति में नहीं है.
- महिला को KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
- इसी महिला ने दो लोगों पर ऊंचाहार-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन में एसिड पिलाने का आरोप लगाया था.
- 23 मार्च की इस घटना के बाद सीएम योगी ने पीड़िता से मुलाकात KGMU जाकर मुलाकात भी की थी.
- महिला 8 साल से हर प्रकार से प्रताड़ित की जा रही है.
- महिला गैंगरेप का शिकार भी हो चुकी है वहीँ महिला आये दिन एसिड अटैक का भी शिकार होना पड़ा है.
सीएम योगी ने दिया था सुरक्षा का आश्वासन:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी-अभी ट्रॉमा सेंटर में एसिड अटैक पीड़िता से मिले थे. सीएम योगी के कार्यभार सँभालते ही लखनऊ में एसिड अटैक का मामला सामने आया था. आनन-फानन में सीएम ने ADG को भी इस असिड अटैक मामले में तलब किया था और पूरी जानकारी ली थी. उस वक्त पीड़िता के परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद भी दी थी.
ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है पीड़िता का ईलाज:
बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक महिला गंभीर हालत में लड़खड़ाते हुए मिली थी। उसे दबंगों ने चलती ट्रेन में तेजाब पिला दिया था और जान लेने की धमकी देकर फरार हो गये. महिला का आरोप था कि कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.