उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे. लेकिन इस एक्सप्रेस वे पर मुआवजे की मांग को लेकर आज औरैया में ग्रामीणों ने रोड पर बैठ कर जाम लगाया हुआ है. ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे इस प्रदर्शन में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हैं. प्रदर्शन के दौरान सभी ग्रामीण मुलायम सिंह और अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.
मुआवजे की जगह मिला सिर्फ आश्वासन-
- गौरतलब हो की लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान ग्रामीणों से भूमि अधिगृहित की गई थी.
- जिसके लिए सरकार ने ग्रामीणों को मुआवजा देने की बात कही थी.
- लेकिन मुआवजा न मिलने पर नाराज़ ग्रामीण आज औरैया में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- इस प्रदर्शन में गाँव की महिलाऐं और बच्चे भी शामिल हैं.
- ग्रामीणों का कहना है कि इनसे 10 लाख रूपए बीघा के हिसाब से भूमि अधिगृहित की गई थी.
- लेकिन इन्हें सिर्फ दो 2.4 लाख रूपए के हिसाब से ही मुआवजा दिया गया था.
- साथ ही इन्हें ये आश्वासन दिया गया था की बाकी की रकम इन्हें किश्तों में जल्द अदा कर दी जाएगी.
- नाराज़ ग्रामीणों का कहना है उन्हें अब तक मुआवज़े की जगह सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
- जिससे आहात हो कर आज वो करने पर मजबूर हैं.
- प्रदर्शन के दौरान ये ग्रामीण मुलायम सिंह और अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं.
- इस दौरान प्रदर्शन के चलते एक्सप्रेस वे पर लम्बा जाम लगा हुआ है.
- लेकिन अब तक पुलिस या कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है.
- जिसके चलते कई वीआईपी सहित अन्य यात्री घंटे भर से जाम में फंसे हुए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें