बहुप्रतीक्षित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे आज जनता के लिए खोल दिया जायेगा. इसके साथ ही मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने इस एक्सप्रेसवे पर निगरानी के लिए UP-100 के वाहनों की पेट्रोलिंग व अम्बुलेस सेवा उपलब्ध रहने पर भी जोर दिया है.
एक्सप्रेसवे पर मिलेगी इमरजेंसी सेवा:
- एक्सप्रेसवे के शुरू किये जाने के वक्त इमरजेंसी सेवाओं के होने की बात भी की जा रही है.
- हर 30 किमी पर UP-100 वाहन और एम्बुलेंस रहेगी मौजूद.
- इसके अतिरिक्त जरुरी माइलस्टोन और साइनबोर्ड भी लगाये जायेंगे.
- यूपीडा को पेट्रोलिंग करने वाले वाहनों के लिए उचित स्थान चिन्हित कर बेस-स्टेशन का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है.
- बेस स्टेशन पर वायरलेस सेट और एक प्रतिनिधि मौजूद रहेगा.
- राहुल भटनागर ने एक्सप्रेसवे पर ब्रेथइनलाइजर, स्पीड राडार आदि इंस्ट्रूमेंट लगाने के निर्देश दिए हैं.
- यूपीडा को ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित करने का निर्देश दिया गया है.
हालाँकि ये एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है जिसे देखते हुए मुख्य सचिव ने सावधानी बरतने की अपील की है. 23 दिसम्बर को जनता के लिए खोले से पहले इसके निर्माण पूरा नहीं हो सका है. इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किये हैं. आम-जनता को होने वाली परेशानियों के लिए आपातकालीन सेवाओं को एलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.