चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जल्द ही मुंबई सहित उन चुनिंदा एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा, जहां सबसे उच्च श्रेणी के फायर सिस्टम होंगे। लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन अपने यहां कैटेगरी-9 की क्षमता वाला फायर स्टेशन बनाएगा। साथ ही उसके साथ एक सब फायर स्टेशन, इमरजेंसी मेडिकल सेंटर और एक वर्कशॉप का निर्माण भी होगा। यह काम 20 महीने में पूरा किया जाएगा। कैटेगरी-9 के फायर सिस्टम लगने से बड़े इंटरनेशनल विमानों की लखनऊ से सीधी सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : सड़क पर ईद की नमाज पढ़ना सही तो थाने में जन्माष्टमी मनाना भी उचित :योगी
लगेगा आधुनिक फायर सिस्टम
- दरअसल, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल थ्री बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
- एक अनुमान के मुताबिक आगामी तीन साल में लखनऊ एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की संख्या दोगुनी होगी।
- ऐसे में यह मुंबई, दिल्ली जैसे व्यस्त मेट्रो शहरों के एयरपोर्ट में शुमार हो जाएगा।
- जहां विमानों की संख्या भी अधिक होगी ।
- इसे देखते हुए ही एयरपोर्ट पर राडार लगाने का काम भी शुरू हो गया है।
- जिससे दिल्ली से उडऩे पर सीधे विमान की लोकेशन लखनऊ के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें : ‘बदमाश’ महिला ने महिला की गोली मारकर की हत्या!
- इसी के तहत एयरपोर्ट प्रशासन अपने यहां फायर सिस्टम को भी अपग्रेड करेगा।
- लखनऊ एयरपोर्ट पर फिलहाल कैटेगरी आठ का फायर सिस्टम लगा है।
- जबकि भारत में उच्च क्षमता का फायर सिस्टम कैटेगरी-9 है।
- इस कैटेगरी में जहां रनवे तक सीधे आग बुझाने के उपकरण लगते हैं।
- वहीं दमकल वाहनों के अलावा अधिक संख्या की जरूरत भी होती है।
- इसी के साथ कैटेगरी-4 का एक सब फायर स्टेशन भी बनेगा।
- जहां छोटे उपकरणों से आग बुझाने के इंतजाम होंगे। फायर सर्विस कर्मचारियों को मेडिकल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- जिससे वह आग बुझाने के साथ झुलसे हुए लोगों को तुरंत राहत दे सकें।
- वहीं एक इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल वर्कशॉप भी बनेगी।
- एयरपोर्ट के विशेष अधिकारी एसके नारायन ने बताया इस प्रोजेक्ट पर एयरपोर्ट प्रशासन 24.55 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
- लखनऊ में आने वाले समय में इंटरनेशनल विमानों की संख्या बढ़ेगी।
- ऐसे में फायर सर्विस की कैटेगरी अपग्रेड होने से उनके संचालन को लेकर कोई बाधा नहीं होगी।
ये भी पढ़ें : आज से अपना ‘पहला वादा’ पूरा करेगी योगी सरकार!