मोदी अमित शाह की नींद उड़ाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस है ये : मायावती

  • मायावती ने प्रेस को संबोधित करना शुरू किया
  • मायावती ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरु चेले मोदी अमित शाह की नींद उड़ाने वाली
  • मोदी अमित शाह की नींद उड़ाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस है ये : मायावती
  • 1993 में सपा से कांशीराम ने यूपी में चुनावी गठबंधन किया था – मायावती
  • मिशनरी लक्ष्य को जमीनी हकीकत में बदलने के लिए लोहिया के रास्ते पर चल रही सपा से 93 में काशीराम, मुलायम के बीच गठबंधन हुआ था, तब गठबंधन कुछ गंभीर कारणों से लंबा नहीं चला- मायावती
  • बीजेपी जैसी जातिवादी और साम्प्रदायिक पार्टी को हराकर सरकार बनाई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से गठबंधन नही चला था- मायावती
गेस्ट हाउस कांड से जनहित को ऊपर रखते हुए गठबंधन का फैसला- मायावती
  • देशहित में गेस्टहाउस कांड को दूर रखते हुए आपस में चुनावी समझौता करने का फैसला लिया है- मायावती
  • प्रेस वार्ता में मायावती ने पहले बोलना शुरू किया
  • भाजपा के तानाशाही रवैये से जनता परेशान- मायावती
  • जनसन्तोष वाला चुनावी गठबंधन जिसका आज एलान – मायावती
  • गठबंधन क्रांतिकारी होगा- मायावती
  • गठबंधन से समाज और देश को उम्मीदें- मायावती
  • पिछले लोकसभा और यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बेईमानी से सरकार बनाई- मायावती
  • कांग्रेस की उपचुनावों में जमानत जप्त हुई- मायावती
  • केंद्र में भाजपा को गठबंधन सत्ता में आने से रोकेगा ऐसी चर्चा आम – मायावती
  • माया ने सपा से गठबंधन का किया औपचारिक ऐलान
  • कांग्रेस को गठबंधन में शामिल नही किया है, आज़ादी के बाद ज्यादातर कांग्रेस ने शासन किया है
  • जहां हर वर्ग के लोग कांग्रेस से परेशान रहे हैं.
  • कांग्रेस शासन में भ्रस्टाचार बहुत रहा है : मायावती
  • कांग्रेस को गठबंधन में शामिल क्यों नहीं किया ये सभी जानना चाहते हैं – मायावती
  • आज़ादी के बाद से ज़्यादातर कांग्रेस ने ही राज किया-मायावती
  • भाजपा या कांग्रेस के हाथ मे सत्ता आए दोनों एक ही हैं- मायावती
  • रक्षा संबधी घोटालों में भजपा और कांग्रेस दोनों- मायावती
  • बोफोर्स घोटाले में कांग्रेस सरकार गई और अब राफेल में भाजपा सरकार जाएगी- मायावती
  • कांग्रेस राज में घोषित इमरजेंसी थी बीजेपी शासन में अघोषित इमरजेंसी है- मायावती
  • कांग्रेस राज में घोषित और भाजपा राज में अघोषित इमरजेंसी, कांग्रेस वोट हासिल कर लेती है ट्रांसफर नहीं कराती
मायावती ने भाजपा के साथ ही कांग्रेस पर साधा निशाना
  • कांग्रेस गठबंधन में शामिल नहीं- मायावती
  • राम मंदिर के नाम पर जनता की भावनाओं से भाजपा ने खिलवाड़ किया- मायावती
  • सपा से गठबंधन फाइनल हो चुका है- मायावती
  • लोकसभा सीटों का बंटवारा भी कर चुके हैं- मायावती
  • गठबंधन को भाजपा कमज़ोर करना चाहती है- मायावती
  • बसपा पूरी तरह अखिलेश के साथ खड़ी है- मायावती
  • भाजपा का शिवपाल यादव पर पानी की तरह बहाया पैसा बेकार चला जाएगा – मायावती
  • सपा 38 बसपा 38 पर लड़ेगी – मायावती
  • 38- 38 सीटों पर सपा बसपा लड़ेंगी
  • अमेठी रायबरेली बिना गठबंधन के कांग्रेस को छोड़ी- मायावती
  • 2 सीटें रायबरेली और अमेठी को कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई हैं
  • 2 सीटें छोटे दलों के लिए- मायावती
मायावती के बाद अखिलेश प्रेस को कर रहे संबोधित
  • मायावती को धन्यवाद- अखिलेश
  • भाजपा सरकार ने समाज मे नफरत बढ़ाई- अखिलेश
  • भाजपा नेताओं ने भगवान को भी जातियों में बांटा- अखिलेश
  • किसान आत्महत्या कर रहा है – अखिलेश
  • भाजपा की नफरत की कूटनीति का विनाश करने के लिए सपा बसपा साथ – अखिलेश
  • चुनावी गठबंधन नहीं ये भाजपा के अत्याचारों का अंत साबित होगा – अखिलेश
  • गठबंधन पर उसी दिन मोहर लगा दी थी जिस दिन सपा बसपा राज्यसभा उम्मीदवार को भाजपा  ने छल से हरा दिया था
  • सपा का हर कार्यकर्ता गांठ बांध लें मायावती का सम्मान मेरा सम्मान – अखिलेश
  • भाजपा मायावती का अपमान करती है तो वो मेरा अपमान – अखिलेश
  • भाजपा के साजिश को हमें नाकाम करना है – अखिलेश
  • देशहित में मायावती का ये ऐतिहासिक निर्णय – अखिलेश
  • समय के साथ सपा बसपा संबंध और मज़बूत होंगे – अखिलेश

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें