उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने और आदित्यनाथ योगी के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही सरकार अपने वादे पूरे करने में जुट गई है। यूपी में बीजेपी ने चुनाव से पहले जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसे संकल्प पत्र का नाम दिया था। पूरे चुनाव में बीजेपी ने संकल्प पत्र और उसमें किये वादों को सरकार बनते ही पूरा करने की बात कही थी।
एंटी रोमियो स्क्वॉयड का वादा पूरा
- भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में एंटी रोमियो स्क्वॉडयड को लेकर भी वादा किया गया था।
- यूपी में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को बीजेपी ने एक बड़ा मुद्दा बनाया था।
- इसके देखते हुए बीजेपी ने सरकार बनते ही एंटी रोमियो स्क्वॉडयड गठन करने की बात कहीं थी।
- वहीं सीएम आदित्यनाथ योगी ने संकल्प पत्र के वादे पर काम करना शुरू कर दिया है।
- राजनधानी लखनऊ में फिलहाल एंटी रोमियो स्क्वॉडयड गठन कर दिया गया है।
- इसकी शुरूआत सहारागंज क्षेत्र से हो गई है।
- मंगलवार को सीओ हजरतगंज अवनीश कुमार मिश्रा और थाना पुलिस ने अभियान चलाया।
- यहां पर शोहदों की धरपकड़ के लिए तैनाती हो चुकी है।
- साथ ही राजनधानी के थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो स्क्वॉयड का भी गठन कर दिया गया है।
- फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तार या पकड़ में आने की बात सामने नहीं आई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anti romeo squad
#anti romeo squad in lucknow
#Anti Romiyo Squad
#Anti Romiyo Squad Team
#bjp anti romiyo squad
#luknow anti romiyo squad
#uttar pradesh anti romiyo squad
#उत्तर प्रदेश
#एंटी रोमियो दल
#एंटी रोमियो स्क्वॉयड
#एंटी रोमियो स्क्वॉयड गठन
#बीजेपी संकल्प पत्र
#बीजेपी संकल्प पत्र एंटी रोमियो स्क्वॉडयड
#संकल्प पत्र एंटी रोमियो स्क्वॉडयड
#सीएम आदित्यनाथ योगी
#सीएम योगी आदित्यनाथ