अय्याशी के कारण कर्ज में डूबे दवा व्यापारी ने तंगी के चलते दवाओं से भरा डीसीएम अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट था। जिसमें से दो बीकाम के छात्र हैं। आशियाना पुलिस ने करीब चार हफ्ते पहले हुयी इस सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुये सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से घटना का मास्टर मांइड समेत तीन दवा का होलसेल का कारोबार करते हैं। 27 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर लुटेरों समेत लूटा गया लाखों का माल बरामद कर लिया है। पुलिस को अभी और लोगों के इस वारदात मेें शामिल होने की आशंका है। जिसमें पकड़ा एक दवाव्यापारी का भाई भी शामिल है। जिसके पास लूट का अभी काफी माल बचा हुआ है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
यह है घटनाक्रम
- बता दें कि पिछले साल 13 दिसंबर 2016 की रात डीसीएम नंबर (यूपी 77 टी2370) को लेकर चालक अतिकुर रहमान ट्रांसपोर्ट नगर से माल लादकर गोरखपुर जा रहा था।
- रास्ते में ट्रक आशियाना थाना क्षेत्र के रमाबाई चौकी के पास अतिकुर शहीद पथ के सर्विस लेन के पास पहुंचा था।
- कि पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका डीसीएम रुकवा लिया।
- वह कुछ समझ पाता उससे पहले बदमाश डीसीएम में चढ़ गए।
- इसके बाद चालक अतिकुर को बदमाशों ने बंधक बना लिया और डीसीएम को माल समेत लूटकर फरार हो गए थे।
- घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था।
- एसपी उत्तरी ने बताया कि घटना के बाद से ही सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की मदद ली जा रही थी।
- एसपी उत्तरी ने बताया कि सीओ कैंट के दिशा निर्देशन में बदमाशों की तलाश की जा रही थी।
- कि सोमवार रात मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त गिरोह के सदस्य नयी लूट की घटना को अंजाम देने की फिऱाक में हैं।
- मुखबिर की सूचना पर हलकान पुलिस ने दबिश देकर पंचम खेड़ा भट्टा रोड गोदाम के पास से राजीव कुमार निवासी पारा कपिल देव निवासी आशियाना, रोहित सिंह निवासी आशियाना, सौरभ सिंह निवासी आशियाना, विनय उर्फ बीनू निवासी सरोजनीनगर, रितेश गुप्ता निवासी नाका और ज्ञानेंद्र सिंह निवासी ठाकुरगंज को दबोच लिया।
- थानाध्यक्ष आशियाना ने बताया कि बदमाशों का एक साथी राघवेंद्र लूट के माल समेत अपने साथियों संग अब भी फरार है।
- गिरफ्तार बदमाशों में राजीव और कपिल दवा सप्लायर बताये जा रहे है जबकि रितेश और ज्ञानेंद्र दवा व्यवसायी बताये जा रहे है।